राजस्थान/अलवर : बार-बार रुपये मांगती थी पत्नी, पति ने उठाया खौफनाक कदम, आठ महीने पहले की थी तीसरी शादी

अलवर : राजस्थान के अलवर जिले में एक पति ने पत्नी की हत्या कर दी। जिसके बाद उसके शव को घर से 70 किलोमीटर दूर ले जाकर एक कुएं में फेंक दिया। तीन दिन बाद महिला का शव कुएं से बरामद होने के बाद मामले का खुलासा हुआ। पुलिस पूछताछ में आरोपी पति ने बताया कि उसकी पत्नी बार-बार उससे रुपये मांगती थी, जिससे परेशान होकर उसने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार मामला अलवर के एमआईए थाना की बख्तल चौकी का है। भरतपुर की रहने वाली पूजा (30) ने इस साल फरवरी में कैमला गांव के रहने वाले जीतराम (26) से लव मैरिज की थी। जीतराम बख्तल की चौकी के पास ढाबा चलाता है। पूजा की जीतराम से मुलाकात इसी ढावे पर हुई थी। जिसके बाद दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे और फिर शादी कर ली।

जीतराम ने बताया कि शादी के बाद से पूजा उससे बार-बार रुपये मांगती थी। जिससे वह परेशान हो गया था। रुपयों की मांग को लेकर दोनों में कई बार झगड़ा भी होता था। 8 नवंबर की रात उसकी पत्नी पूजा ने रुपये मांगे। जिसे लेकर दोनों में झगड़ा शुरू हो गया। इसके बाद उसने गला दबाकर पूजा की हत्या कर दी।

हत्या के बाद जीतराम ने पूजा के शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। टैंपो से वह शव को करीब 70 किमी दूर कैमाला गांव ले गया और एक खेत में बने कुएं में फेंक दिया। तीन दिन बाद कुएं से बदबू आने की सूचना पर पुलिस पहुंची तो उसमें से पूजा का शव को बाहर निकाला गया। हालांकि, शव की पहचान नहीं हो सकी थी।

बीती 15 नवंबर शव की पहचान पूजा के रूप में हुई। जिसके बाद पुलिस पूजा के भाई तक पहुंची। इस दौरान पूछताछ में उसके पति जीतराम का नाम सामने आया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। मामले में पुलिस ने जीतराम और उसके भाई राहुल को भी गिरफ्तार किया है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि पूजा की जीतराम से तीसरी शादी थी। वह इससे पहले भी दो शादियां कर चुकी है। दोनों पतियों से उसे दो बच्चे भी हुए थे। बाद में पूजा ने दोनों पतियों को छोड़ दिया और फरवरी 2022 में जीतराम से तीसरी शादी कर ली थी। बताया जा रहा है कि पूजा का परिवार मजदूरी कर जीवन यापन कर रहा है, लेकिन वह एक लग्जरी लाइफ जीना चाहती थी। हालांकि, पुलिस आरोपियों के साथ पूजा के परिवार से भी पूछताछ कर रही है। उसने अपने दो पतियों को क्यों छोड़ा इस बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget