Rajasthan: ‘पुलिस जमीनों पर कब्जा करवाने और विवादित जमीनों पर हस्तक्षेप करना छोड़ दे, वरना भुगतना पड़ेगा’

Rajasthan : राजस्थान डीजीपी उमेश मिश्रा ने कानून व्यवस्था पर अधिकारियों के साथ पहली बैठक ली। अपने सख्त रवैये और प्रदेश में कानून व्यवस्था स्थापित रखने के लिए अपने रूख से सभी अधिकारियों को सचेत कर दिया है। DGP ने अपनी पहली बैठक में एसएचओ से लेकर पुलिस अधीक्षक तक के फील्ड अधिकारियों को रोजाना 12 से डेढ़ बजे के बीच थाने और अपने कार्यालय में उपस्थित रहकर जनसुनवाई करने के निर्देश दिए।

बता दें कि डीजीपी मिश्रा ने ये भी साफ कर दिया कि यह सिर्फ निर्देश नहीं है, इसकी पालना होना आवश्यक है, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। मिश्रा में साफ कर दिया कि अगर कोई अधिकारी इस दौरान बिना किसी उचित कारण के अनुपस्थित पाया गया तो कार्रवाई के लिए तैयार रहे। उन्होंने कहा, केवल कोर्ट की सुनवाई और छुट्टी के दिन ही इसमें छूट मिलेगी, साथ ही अगर कोई परिवादी अपना मामला लेकर आता है तो उसे प्रगति की पूरी रिपोर्ट दी जाएगी।

बैठक में DGP मिश्रा फुल एक्शन में दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि आज एसएचओ से मिलना बहुत मुश्किल है, जबकि अधिकारियों से मिलना आसान DGP ने बड़े ही सख्त लहजे में यह भी स्पष्ट कर दिया कि अब पुलिस की जमीनों पर कब्जा करवाना, विवादित जमीनों में हस्तक्षेप करना और अपराधियों से मिलीभगत करना भी बंद कर दें। ऐसा होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और अगर कोई मामला संज्ञान में आता है तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

>
Baku
11 Apr
9°C
12 Apr
11°C
13 Apr
13°C
14 Apr
14°C
15 Apr
13°C
16 Apr
14°C
17 Apr
14°C
>
Baku
11 Apr
9°C
12 Apr
11°C
13 Apr
13°C
14 Apr
14°C
15 Apr
13°C
16 Apr
14°C
17 Apr
14°C
Weather Data Source: havadurumuuzun.com
Light
Dark