उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में एडीजे कोर्ट खोलने की मांग को लेकर दिया धरना

उदयपुरवाटी :  उपखंड कार्यालय पर एडीजे कोर्ट खोलने की मांग को लेकर बारसंघ की ओर से शुक्रवार को धरना दिया गया। इस दौरान मांग को लेकर अधिवक्ताओं की ओर से नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया। बार संघ अध्यक्ष एडवोकेट शिशपाल सैनी ने बताया कि उपखंड कार्यालय एडीजे कोर्ट खोलने के लिए बार संघ की ओर से लगातार मांग की जा रही है। बार संघ की ओर से सैकड़ों ज्ञापन दिए गए है। लेकिन आज तक एडीजे कोर्ट खोलने को लेकर सरकार की ओर से कोई सुनवाई नहीं की गई। मांग को लेकर बार संघ की ओर से दो दिन का धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया है। इस संबंध में मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढा को कई बार ज्ञापन दिए गए है। अगली रणनीति के तहत बार संघ का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात करके आगामी बजट में एडीजे कोर्ट खोलने की मांग रखेगा। अगर फिर भी कोई सुनवाई नहीं होती है तो बार संघ की ओर से अनिश्चितकालीन पेन डाउन आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस दौरान प्रदर्शन में बार संघ अध्यक्ष एडवोकेट शिशपाल सैनी, सचिव एडवोकेट महेश चौधरी, एडवोकेट श्रवण सैनी, एडवोकेट प्रवीण सैनी, एडवोकेट मुनेश सिंह तसीड़, एडवोकेट मेघराज सैनी, एडवोकेट शिवकरण सैनी, एडवोकेट फारूक अहमद, एडवोकेट ममता चौधरी, एडवोकेट हंसराज कबीर सहित कई अधिवक्ता शामिल थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget