झुंझुनूं : जिला स्तरीय प्रतियोगिता में धांधली का आरोप लगाते हुए कबड्डी के खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया। टीम के खिलाड़ी रात 8 बजे के धरने पर बैठे रहे। कबड्डी टीम के खिलाड़ियों का आरोप है कि व्यवस्थापक की ओर से उनके टीम के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। विरोधी टीम के साथ मिलीभगत कर उनकी टीम को प्रतियोगिता से बाहर करवा दिया।
अभद्र व्यवहार का आरोप
टीम का आरोप है कि मेच रेफरी व व्यवस्थापक की ओर से उनके खिलाडियो को प्राइवेट दुकान की उपज कहकर बुलाया गया। मामले की शिकायत जिला कलेक्टर भी की गई। जिला कलेक्टर ने मामले को लेकर जांच की बात कही है।
दरअसल शुक्रवार को काजडा गांव की विवेकानंद पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल का चूडी अजीतगढ की राजकीय स्कूल के साथ कबड्डी का मैच था। काजडा की टीम ने विरोधी टीम में ऑवर वेट के खिलाडी शामिल होने की बात कही। लेकिन मैच रेफरी ने एक नहीं सुनी।
काजडा की टीम ने बताया की उनकी टीम अंतिम समय तक विरोधी टीम से 6 अंक उपर थी। अंतिम रेड देने के बावजूद मैच रेफरी की ओर से कैंसिल कर उन्हें आउट करार दे दिया।
जब उनकी टीम की ओर से इसका विरोध किया तो खिलाड़ियों को धक्का मारकर बाहर कर दिया। खिलाडियों का आरोप है कि व्यवस्थापक व मेच रेफरी की ओर से विरोधी टीम में ऑवर वेट के खिलाड़ियों को शामिल किया गया। विरोध करने के बावजूद विरोधी टीम के एक भी खिलाड़ी का वेट नहीं किया गया।
मैच रैफर व व्यवस्थापक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पूरी टीम रात आठ बजे तक कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठी रही। इस दौरान टीम कलेक्टर के बाहर आने का इंतजार करती रही है। लेकिन जिला कलेक्टर बिना रुके चले गए। इस दौरान खिलाड़ियों की ओर से न्याय की मांग करते हुए नारेबाजी भी की गई।