खेतड़ी : खेतड़ी की राजकीय जयसिंह उच्च माध्यमिक स्कूल परिसर में बुधवार को 66 वीं जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। 17 व 19 वर्ष के लिए आयोजित खेल प्रतियोगिता 6 नवम्बर से 9 नवम्बर तक संचालित की गई। प्रतियोगिता में 17 टीमों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रा.उ.मावि. सारी और विवेकानन्द प.उ.मा.वि’ राजोता के बीच खेला गया, जिसमें सारी की टीम विजेता रही। 17 वर्ष में छात्रा वर्ग में महात्मा गांधी राउमावि ओजटू, 17 वर्ष छात्र वर्ग में टैगोर बाल निकेतन टोड़ी गुढ़ागौढ़जी प्रथम रहे। 19 वर्ष छात्र वर्ग में रा.उ.मा.वि. सारी तथा 19 वर्ष छात्रा वर्ग में रा.उ.मा.वि. तातीजा प्रथम रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पालिका चेयरमैन गीता सैनी, विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य प्रदीप मेहरड़ा, मंजू सैनी थे, जबकि अध्यक्षता सीबीईओ जितेंद्र सुरोलिया ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पालिका चेयरमैन गीता सैनी ने कहा कि खेलों को ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की ओर से विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है, जो एक महत्वपूर्ण कदम है।
सीबीईओ जितेंद्र सिंह सुरोलिया ने बताया कि खेलों में खिलाड़ियों को आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ाओ मिलता है तो युवा खेलों के जरिए अपना कैरियर भी बना सकते हैं। खेलों में देश के अनेक खिलाड़ियों ने पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाया है। ऐसे में उनसे प्रेरणा लेकर दूसरे खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ी भी आगे बढ़ने का प्रयास करते हैं।
इस मौके पर विक्रम सिंह, मोहन लाल नायक, कपिल कुमार,भीखाराम, बबीता कुमारी, हवासिंह लुनिया, स्लोगन मैन रमाकान्त वर्मा, जलेसिंह, हरिराम रोड़ा, दीपेन्द्र बलीवाल, हवासिंह, शमशेर अली, प्रदीप कुमार, प्रहलाद, श्रीकिशन, विनोद कुमार, ताराचन्द,सुरेन्द्र सहित अनेक लोग मौजूद थे।