उदयपुरवाटी : नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि शेखावाटी के जवानों ने आजादी की लड़ाई में पूरा साथ दिया और आज भी उनकी शहादत से देश सुरक्षित है। वे मंगलवार की रात उदयपुरवाटी में अपने अभिनंदन समारोह के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि झुंझुनूं जिले की प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में अलग पहचान है। यहां के नौजवानों में देश सेवा का जज्बा है तथा शिक्षा में हमेशा आगे रहते हैं।
बेनीवाल ने कहा कि यहां के लोगों को जब भी मेरी जरुरत होगी तब मैं आपको तैयार मिलूंगा। उन्होंने 2023 में प्रदेश की सरकार को बदलने के लिए सहयोग मांगा। बेनीवाल ने कहा कि जिन मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का गठन किया गया था वे आज भी कायम हैं। किसानों की कर्जमाफी, किसानों को फ्री बिजली, भयमुक्त राजस्थान बनाना हमारा मुख्य ध्येय है।
नौजवानों को नशे से दूर रहने की सलाह
उन्होंने नौजवानों को नशे से दूर रहने की सलाह दी। नीमकाथाना के निकट सिरोही जाते समय रास्ते में कई जगह उनका अभिनंदन किया गया। टोल के निकट आरएलपी के राष्ट्रीय महामंत्री मनीष चौधरी, मनोज महला, विजय भाटीवाड़, विकास गिल, जेपी महला, सुनील खेदड़, जिलाध्यक्ष राजेंद्र फौजी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दिनेश सहारण, सुशील डांगी, राकेश रोजड़िया आदि ने सांसद हनुमान बेनीवाल को माला पहनाकर अभिनंदन किया।
सांसद का किया अभिनंदन
उदयपुरवाटी में रामेश्वरलाल सैनी मेमोरियल सेवा संस्थान की ओर से मीनू सैनी, केसरदेव सैनी, सत्यनारायण सैनी झाझड़, संदीप सैनी, प्रहलाद मूंजरावाला, भागीरथमल किशोरपुरा, भरत सैनी ककराना, शीशराम ककराना, गोपाल सैनी जमात, छीतरमल नांगल, सुभाष सैनी, प्रकाशचंद, मुकेश सैनी, सीताराम सैनी, राजेंद्र गुर्जर, अनिल कुमार आदि ने सांसद बेनीवाल को माला पहनाकर अभिनंदन किया।