झुंझुनूं-उदयपुरवाटी : शहर के शाकंभरी रोड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल न्यू उदयपुरवाटी में बुधवार को राजीव गांधी युवा विकास संस्थान कोट की ओर से राष्ट्रीय विधिक साक्षरता दिवस पर विधिक साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों को बाल अधिकार सहित विभिन्न प्रकार की कानूनी जानकारी दी गई।
प्रिंसिपल संगीता मीणा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में संयोजक एडवोकेट मोतीलाल सैनी ने लोकतांत्रिक राज्य में गरीब एवं कमजोर वर्ग के लोगों को नि:शुल्क विधिक सहायता अधिकार, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण, बाल श्रमिक संरक्षण अधिकार, निशुल्क अनिवार्य शिक्षा, बाल विवाह रोकथाम अधिनियम, नकल विरोधी अधिनियम आदि के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने निष्पक्ष व उचित न्याय प्राप्त करने के बारे में जानकारी दी तथा बच्चों को गुड टच व बेड टच, बाल तस्करी और विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से संचालित योजनाओं के बारे में बताया। सुभाष चंद्र सैनी ने बाल विवाह और बालश्रम आदि के बारे में जानकारी दी। प्रिंसिपल संगीता मीणा ने बच्चों को नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने, किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अपने शिक्षकों या माता-पिता को बताने, गैर कानूनी कार्यों से दूर रहने आदि के बारे में बच्चों को बताया।
इस मौके पर प्रदेश को बाल विवाह और दहेज प्रथा से मुक्ति दिलाने की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर हरफूल सिंह, सुनील कुमार, जयदीप, उर्मिला, पूजा कुमारी, ज्योति सैनी, अंबिका प्रसाद शर्मा, बबीता आदि मौजूद थे।