गुरु नानक देव के जन्मोत्सव पर मित्रों और रिश्तेदारों को भेजें इन खास मैसेज से शुभकामनाएं

Happy Guru Nanak Jayanti 2022: सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी के जन्म दिवस को गुरुपरब या प्रकाशपर्व के नाम से भी जाना जाता है, जो कार्तिक मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। ऐसे में इस बार यह मंगलवार, 8 नवंबर 2022 को है।

ऐसे में आज उनका यह 553वां प्रकाश पर्व है। यह पर्व सिखों का सबसे प्रमुख त्योहार है। इस दिन गुरुद्वारों में मत्था टेककर, नगर कीर्तन आयोजित कर और लंगर लगाकर मनाते हैं। ऐसे में आज हम आपको गुरुबानी व सिख धर्म से जुड़े कुछ खास शुभकामना संदेश दे रहे हैं, जिन्हें आप अपनों को भेजकर हैप्पी गुरुनानक जयंती बोल सकते हैं-

शुभकामना संदेश : 

  • : वाहे गुरु आप पर अपनी कृपा बरसाएं
    आपको और आपके परिवार को सुखी रखें
    गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं
  • : नानक नाम जहाज है,
    चढ़े सो उतरे पार.
    तू ही मेरा राखिया,
    तू ही सिरजनहार.
    सबनू गुरु पूरब की लख लख बधाइयां
  • : वाहे गुरु जी का खालसा वह गुरु जी की फतेह
    जो बोले सो निहाल
    गुरु नानक जयंती की हार्दिक बधाइयां
  • : खालसा मेरा रूप है खास,
    खालसे में ही करू निवास,
    खालसा अकाल पुरख की फौज,
    खालसा मेरा मित्र कहाए,
    खालसा दे जन्मदिन दी सब को बधाई…।
  • : वाहेगुरु का आशीष सदा,
    मिले ऐसी कामना है हमारी,
    गुरु की कृपा से आएगी,
    घर घर में खुशहाली
    प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं
  • : दुनिया में कोई भी व्यक्ति भ्रम में ना रहे,
    बिना गुरु के कोई भी दूसरे किनारे तक नहीं जा सकता,
    गुरु नानक जयंती के शुभ दिन की खूब शुभकामनाएं।
  • : वाहे गुरु आपके चरणों में जीवन गुजर जाए
    आपके दिए ज्ञान की पूंजी से हमारी झोली भर जाए
    गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं
  • : वाहे गुरु मेहर करें
    गुरु पर्व की लख लख बधाइयां
  • : ज्यों कर सूरज निकल्या,
    तारे छुपे हनेर प्लोवा,
    मिटी ढूंढ जग चानन होवा,
    काल तान गुरु नानक आइया
    गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं
  • : खुशियां और आपका जन्म जन्म का साथ हो,
    हर किसी की जुबान पर आपकी हंसी की बात हो
    जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी,
    तो आपके सर पर गुरु नानक का हाथ हो
    प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं
  • : प्रकाश पर्व आपके जीवन को रोशनी से भर दे
    आपके परिवार को सभी दुखों से दूर करे
    गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
  • : जो मांगो वो मिल जाए
    गुरु जी आप पर मेहर बरसाए
    गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
  • : ज्यों कर सूरज निकल्या,
    तारे छुपे हनेर प्लोवा,
    मिटी ढूंढ जग चानन होवा,
    काल तान गुरु नानक आइया।
    गुरु नानक जयंती की बधाइयां
  • : नानक नीच कहे विचार,
    वारेया ना जावां एक वार;
    जो तुध भावे साईं भली कार,
    तू सदा सलामत निरंकार।
    गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की आपको बधाई!
Web sitesi için Hava Tahmini widget