चिड़ावा : हॉकी प्रतियोगिता:नूनियां गोठड़ा, अलीपुर, बगड़, चनाना और अरड़ावता की टीमें जीती

चिड़ावा : 17 और 19 वर्षीय आयुवर्ग की 66वीं जिलास्तरीय हॉकी प्रतियोगिता (बालक-बालिका वर्ग) का उद्घाटन रविवार को हुआ। वीर सावरकर शिक्षण संस्थान में उद्घाटन समारोह रखा गया। मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पितरामसिंह काला थे। अध्यक्षता सीबीईओ कैलाशचंद्र शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि विकास अधिकारी रणसिंह चौधरी, आरपी देवेंद्र झाझडिय़ा, सुशील शर्मा, एडीईओ रामेश्वरी धायल, लेखाकार महेश धायल, गणेश राठौड़, आयोजन सचिव नाहरसिंह थालौर, उप प्रधानाचार्य मनोज झाझडिय़ा, अनिल गुप्ता और अनिल शर्मा थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में संयोजक रणवीर सिंह थालौर ने अतिथियों का स्वागत किया। थालौर ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन 9 नवंबर 22 को होगा। जिसके बाद डालमिया खेलकूद परिसर में दोनों वर्गों के मुकाबले हुए। बालक वर्ग (17 वर्षीय आयुवर्ग) का उद्घाटन मैच नूनियां गोठड़ा और हीरवा के बीच खेला गया। जिसमें नूनियां गोठड़ा की टीम ने 4-0 से जीत हासिल की। इसी वर्ग में जीडीएएल बगड़ ने डालमिया विद्या मंदिर को 4-0 हराया। बालक वर्ग में (19 वर्षीय आयुवर्ग) अलीपुर ने नारी को 1-0 से तथा बालिका वर्ग (17 वर्षीय आयुवर्ग) में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल चनाना ने डालमिया विद्या मंदिर को 2-0 तथा अरड़ावता ने हीरवा को 1-0 से परास्त किया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget