ट्विटर पर लंबे-चौड़े टेक्स्ट भी जोड़े जा सकेंगे ट्वीट्स में : भारत को ब्लू टिक सुविधा एक महीने में मस्क ने कहा : विज्ञापन राजस्व का दे सकते हैं यूट्यूब से ज्यादा

सैन फ्रांसिस्को. कर्मचारियों की छंटनी के बाद एलन मस्क का ध्यान ट्विटर पर नए फीचर शुरू करने पर है। उन्होंने घोषणा की कि ट्विटर जल्द यूजर्स को ट्वीट्स में लंबे प्रारूप वाले टेक्स्ट जोड़ने की सुविधा देगा। मस्क ने ट्वीट किया, ‘ट्वीट्स में लंबे-चौड़े टेक्स्ट को अटैच करने की क्षमता जोड़ी जाएगी।’

मस्क ने कहा कि इस सुविधा का पालन क्रिएटर मॉनिटाइजेशन के जरिए सभी प्रकार की सामग्री के लिए किया जाएगा। एक यूजर ने मस्क के ट्वीट पर रिट्वीट किया, ‘यूट्यूब क्रिएटर्स को विज्ञापन राजस्व का 55% देता है।’ मस्क ने कहा, ‘हम इससे ज्यादा दे सकते हैं।’ उन्होंने कहा कि ट्विटर के सर्च फीचर को भी कंपनी बेहतर बनाएगी। कंपनी ने कहा, आप ट्विटर पर लंबे वीडियो पोस्ट कर सकेंगे। आपकी सामग्री पर उत्तरों, उल्लेखों और खोज को लेकर रैंकिंग मिलेगी।

ट्विटर ने आठ डॉलर (करीब 660 रुपए) में ब्लू टिक वेरिफिकेशन सेवा शुरू की है। फिलहाल यह सुविधा आइफोन पर अमरीका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, ब्रिटेन के लिए है। मस्क से जब पूछा गया कि भारत में ट्विटर ब्लू कब लॉन्च होगा, तो उन्होंने कहा, उम्मीद है, एक महीने से भी कम समय में यह सुविधा भारत को भी मिलने लगेगी।

शुरू की जाएंगी अतिरिक्त सेवाएं

ट्विटर ने कहा है कि जो लोग ब्लू टिक के लिए भुगतान करेंगे, उनके लिए कुछ अतिरिक्त सेवाएं शुरू की जाएंगी। यूजर्स लंबे वीडियो और ऑडियो पोस्ट कर सकेंगे। ट्िवटर ब्लू सब्सक्राइबर को आम यूजर्स के मुकाबले आधे विज्ञापन देखने को मिलेंगे। इस सेवा के लिए शुल्क लिए जाने से नाखुश यूजर्स के लिए मस्क ने ट्वीट किया, आपको वह मिलता है, जिसके लिए आप भुगतान करते हैं।

Web sitesi için Hava Tahmini widget