खेतड़ी : उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ 19 को खेतड़ी कस्बे में आएंगे : विवेकानंद संदेश यात्रा राजस्थान को करेंगे रवाना

खेतड़ी : रामकृष्ण मिशन आश्रम परिसर में रविवार को 19 नवम्बर से होने वाली विवेकानंद संदेश यात्रा राजस्थान की तैयारी बैठक का आयोजन स्वामी हरीहरानंद की अध्यक्षता में हुआ। यात्रा के संयोजक स्वतंत्र कुमार शर्मा व ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में विवेकानंद केन्द्र की स्थापना की स्वर्ण जयंती के अवसर पर प्रदेश में निकाली जा रही विवेकानंद संदेश यात्रा राजस्थान का उद्घाटन 19 नवम्बर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ खेतड़ी के अजीत-विवेक राष्ट्रीय संग्राहलय परिसर में हरी झण्डी दिखाकर करेंगे। इस मौके पर केन्द्रीय सांस्कृतिक मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी मौजूद रहेंगे। इनके अतिरिक्त विवेकानंद केन्द्र कन्या कुमारी के अध्यक्ष बालकृष्णन, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत प्रमुख भगवान सिंह, प्रांत संघ चालक डॉ.शीला राय सहित देशभर के दर्जनों प्रबुद्ध लोग मौजूद रहेगे। यह यात्रा खेतड़ी से शुरु हो अलवर, भरतपुर, बीकानेर, बाड़मेर, पाली, भीलवाड़ा, बूंदी, टोंक, राजसमंद , उदयपुर, बांसवाड़ा होते हुए 7 जनवरी को जोधपुर पहुंचेगी। जहां इसका समापन होगा। बैठक में अशोक सिंह शेखावत, प्रदीप कुमार सुरोलिया, डा.राघवेन्द्र पाल, डा.केके मोदी, डा.अवतार कृष्ण शर्मा, कालीचरण गुप्ता, दिनेश सोनगरा, हरमेन्द्र सैनी, चन्द्रमोहन सैनी, तरुण खीची सहित क्षेत्र के दर्जनों लोग मौजूद थे। इस मौके पर इस यात्रा के पोस्टर का विमोचन किया गया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget