नवलगढ : वकीलों ने किया कार्य बहिष्कार:एसीजेएम का ट्रांसफार्मर कराने की मांग, कहा- बार और बैंच के बीच समंवय नहीं रखा जा रहा

नवलगढ : अभिभाषक संघ की बैठक बुधवार को कोर्ट परिसर में हुई। बैठक में एसीजेएम नवलगढ़ की कार्यशैली को लेकर विरोध जताया गया और कार्य बहिष्कार रखने का निर्णय लिया गया। संघ के अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा व सचिव संपतसिंह शेखावत ने बताया कि एसीजेएम की ओर से बार व बैंच का समन्वय नहीं रखा जा रहा है और वकीलों के हितो पर कुठाराघात किया जा रहा है।

बैठक में सर्वसम्मति से एसीजेएएम का ट्रांसफर नहीं होने तक कोर्ट के बहिष्कार करने का प्रस्ताव लिया गया। इसके अलावा एडवोकेट विद्याधर जाखड़, सुरेन्द्र भर्रा का अभिभाषक संघ का सहयोग नहीं करने पर संघ से निष्कासित किए जाने का प्रस्ताव लिया गया।

अभिभाषक संघ ने जिला एवं सेशन न्यायाधीश झुंझुनूं व राजस्थान हाईकोर्ट में अपनी बात रखने के लिए तथा आगे की रणनिति बनाने के लिये पैनल का गठन किया बैठक में संघ के अध्यक्ष एडवोकेट बाबूलाल वर्मा, सचिव एडवोकेट संपतसिंह, अमरसिंह शेखावत, नेमीचंद डूडी, सुनील झाजोत, शिव कुमार बंका, अशोक कुमार जांगिड़, राजेंद्रप्रसाद आर्य, आनंदीलाल सैनी, चंद्रकांत शर्मा, सज्जन चाहर, नरेंद्रसिंह शेखावत, विनोदसिंह, किशोर जांगिड़, प्रदीप झाझड़िया, विकास सैनी, सुरेंद्र भास्कर, लोकेश नारनोलिया, हरलाल सैनी, सुरेश शर्मा, प्रदीप कुमार झाझड़िया, तरुण मिंतर, स्नेहलता वर्मा, दयाराम सैनी, आदि मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget