कल से लेना है चिरंजीवी योजना का लाभ तो आज ही कर रजिस्ट्रेशन,कल से पंजीकरण करवाने वालों को 3 महीने बाद मिलेगा फ्री इलाज

जयपुर : मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने की आज आखिरी तारीख हैं।

हालांकि कल से भी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी रहेगी। लेकिन 1 नवम्बर से या इसके बाद पंजीकरण करवाने वाले परिवारों को नियमानुसार तीन महीने बाद 1 फरवरी 2023 से योजना का लाभ मिल सकेगा।

निःशुल्क इलाज मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में आज रात 12 बजे तक पंजीकृत होने वाले परिवारों को कल से ही इसका लाभ मिल सकेगा।

इससे अगर कोई बीमार हुआ और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत हुई तो योजना में पंजीकृत सदस्यों को मु्फ्त इलाज मिल सकेगा।

यह हैं फायदा
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) जयपुर प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार ने बताया कि स्वयं की SSO आईडी या E-Mitra के माध्यम से अपना पंजीकरण करवा लें।

इस योजना में पंजीकृत परिवारों का 10 लाख रुपए का निःशुल्क इलाज किया जाता हैं। चिरंजीवी योजना के प्रत्येक बीमित परिवार को दुर्घटना में होने वाली मृत्यु, स्थाई अपंगता की स्थिति में 5 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा भी मिलता है।

राज्य सरकार प्रीमियम भरेगी
स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, सामाजिक-आर्थिक जनगणना के पात्र परिवार, लघु व सीमांत कृषक, संविदा कर्मियों और कोविड-19 के दौरान अनुग्रह राशि प्राप्त करने वाले निराश्रित एवं असहाय परिवारों का पूरा बीमा प्रीमियम राज्य सरकार दे रही है। इसके अतिरिक्त अन्य परिवार 850 रुपए वार्षिक प्रीमियम देकर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

स्वास्थ्य मेरी पहली प्राथमिकता-CM

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि स्वास्थ्य मेरी पहली प्राथमिकता पर हैं। इसलिए प्रदेश के हर व्यक्ति को निजी व सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में इलाज मिल सकें इसी कवायद को लेकर राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की हैं।

सरकार चिरंजीवी योजना के अंतर्गत तकरीबन 1597 हेल्थ पैकेज नि:शुल्क उपलब्ध करवा रही है। जिनमें गंभीर बीमारियां जैसे कोविड-19, ब्लैक फंगस, कैंसर, पैरालाइसिस, हार्ट सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, ऑर्गन ट्रांसप्लांट आदि शामिल है।

योजना के पैकेजेज में कॉकलेयर इम्प्लांट के बोन मेरो ट्रांसप्लांट , लीवर ट्रांसप्लांट और हार्ट ट्रांसप्लांट के तक पैकेजेज शामिल है। योजना से जुड़े 25.36 लाख मरीजों का 2963 Cr.रुपए का निशुल्क इलाज करवा चुकी हैं।

Web sitesi için Hava Tahmini widget