गुजरात : सरदार पटेल की जयंती : PM मोदी ने लौहपुरुष को किया नमन, राष्ट्रीय एकता की दिलाई शपथ

गुजरात : देशभर में आज 31 अक्टूबर को देश के पहले गृह मंत्री सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई जा रही है। इस मौके को देश राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचे हैं। यहां उन्होंने भारत के पहले गृह मंत्री सरदार पटेल की भव्य प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और जल चढ़ाकर उनको नमन किया। पीएम मोदी के तीन दिवसीय गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है।

केवड़िया परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड हुई शामिल

प्रधानमंत्री ने सरदार पटेल को नमन करने के बाद केवड़िया परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड कार्यक्रम में शामिल हुए। विभिन्न राज्यों की पुलिस फोर्स के जवानों ने राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर परेड निकाली गई। पीएम मोदी ने इसका निरीक्षण किया। उन्होंने आरंभ 2022 में प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों को संबोधित किया। यह ‘आरंभ’ कार्यक्रम का चौथा संस्करण था और इस साल की थीम ‘अमृत काल में सुशासनः डिजिटल टेक्नोलॉजीज, फाउंडेशन टू फ्रंटियर्स’ है।

पीएम मोदी ने 2 पर्यटन स्थलों को किया उद्घाटन

पीएम मोदी की उपस्थिति में राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर बीएसएफ और 5 राज्यों के पुलिस बलों ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के सामने परेड में हिस्सा लिया। अंबाजी का आदिवासी बच्चों का संगीत बैंड कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा। ऐसा कहा जाता है कि इस बैंड के सदस्य कभी अंबाजी मंदिर में भीख मांगते थे। इसके अलावा, पीएम मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में 2 पर्यटन स्थलों- भूलभुलैया (मेज गार्डन) और मियावाकी वन का उद्घाटन किया।

मां हीराबा से मुलाकात कर सकते है प्रधानमंत्री

संभावना जताई जा रही है पीएम मोदी आशीर्वाद लेने के लिए अपनी मां हीराबा से भी मुलाक़ात कर सकते हैं। अपने दौरे के अंतिम दिन पीएम गांधीनगर के महात्मा मंदिर में 182 विधानसभा सीटों के कार्यकर्ताओं के लिए गुजरात बीजेपी के दिवाली मिलन में भी शामिल होने वाले हैं। जल्द ही गुजरात चुनाव की तारीखों का ऐलान होने की संभावना है।

2018 में पटेल की प्रतिमा का हुआ था निर्माण

आपको बता दें कि साल 2018 में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा के निर्माण किया गया था। इसके बाद पीएम मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस के उत्सव को स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस जैसे आयोजनों के समान पेश किया। हर साल 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर मनाया जाता है। इस दिन ‘रन फॉर यूनिटी’ (एक मैराथन कार्यक्रम) आयोजित करने की भी प्रथा रही है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget