AIMIM ने शुरू किया सदस्यता अभियान, ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता को जोड़ने का आह्वान किया, पार्टी के प्रदेश प्रभारी भी रहे मौजूद

झुंझुनूं :  झुंझुनूं में गुरुवार को AIMIM पार्टी ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की। इस दौरान पार्टी के प्रदेश प्रभारी एडवोकेट जावेद खान भी मौजूद रहें। सदस्यता अभियान की शुरुआत समाजसेवी मोहम्मद जुबेर कुरैशी के नेतृत्व में की गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं को पार्टी के कार्य के बारे में अवगत कराया गया। प्रदेश प्रभारी एडवोकेट जावेद खान ने कहा इस पार्टी के कार्यकर्ता ही उसकी ताकत है। पार्टी में सभी कार्यकर्ता समान है किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा। खान ने पार्टी से ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता को जोड़ने के आह्वान किया। वही जावेद खान ने जनवरी  2023 में पार्टी चीफ़ बैरिस्टर अश्शुदीन ओवैसी की झुंझुनूं में विशाल जनसभा होने के संकेत दिए, उन्होंने सभा को लेकर कार्यकर्ताओं से तैयारी की बात कही।

सदस्यता दिलाकर पार्टी जॉइन करवाई

इससे पहले एआईएमआईएम के प्रदेश प्रभारी, एडवोकेट जावेद खान ने, समाज सेवी मोहम्मद ज़ुबैर कुरैशी, मुफ्ती इमरान कासमी, हाफिज जक्की मोहम्मद, नासिर खोखर, ज़ुबैर उर्फ जूब्बी, फयुम कुरैशी, सहादत चोपदार,इदरीस चोपदार, साबिर कुरैशी, अनिस दानका, सोकत चोपदार आशिक फारूकी, नासिर छींपा सोयब खोखर, अकीब किलानिया, असगर लिलगर, तौफीक लीलगर, याकुब राइंन सकुर सिलावट, आदि लोगो को एआईएमआईएम  की सदस्यता दिलाकर पार्टी जॉइन करवाई गई।

बैठक का संचालन करते हुए मो. ज़ुबैर कुरैशी ने कहा की एआईएमआईएम ने हमेशा गरीबों का साथ दिया। पार्टी का मक़सद हर वर्ग को साथ लेकर चलना है। और देश बढ़ती धमर्, जाति वाद की राजनीतिक की नफरत को खत्म कर देश अमन इंसाफ कायम करना हैं।

ये रहे मौजूद
इस दौरान बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता आफताब आलम,नदीम खोखर, जीशान बडगुर्जर, जमील कीलानिया, इदरीस रहमानी, इदरीस किलानिया, इकबाल चोपदार, मोहसिन, असलम, रफीक सोहेल आदि लोग मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget