यूपी : यूपी की इस छात्रा ने एक हाथ से एक ही बार में बना दिए 15 महापुरुषों के चित्र, आनंद महिंद्रा देंगे स्कॉलरशिप

यूपी  : आसाधारण प्रतिभा की धनी विजनगला की कक्षा नौ की छात्रा नूरजहां ने फिर अपनी कला से लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। चित्रकला के प्रति जुनून के बल पर नूरजहां ने एक हाथ से एक बार में 15 महापुरुषों के चित्र बना डाले। छात्रा का त्र बनाते हुए अलवर के एक कलाकार ने वीडियो शूट किया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। यह वीडियो महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा तक पहुंचा तो 27 अक्तूबर को उन्होंने वीडियो ट्वीट कर छात्रा को स्कॉलरशिप देने और अन्य मदद का प्रस्ताव दिया।

बरेली-मथुरा हाईवे किनारे स्थित गांव विजयनगला गांव में रहने वाले महमूद की 15 वर्षीय बेटी नूरजहां की हर कोई प्रशंसा कर रहा है। नूरजहां शहर के राजकीय बालिका कन्या इंटर कॉलेज में पढ़ाई करती हैं। प्रधानाचार्य अल्पना कुमारी ने बताया कि छात्रा को चित्रकला बनाने का शौक है। उसके द्वारा विद्यालय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में भी कई सुंदर तस्वीरें बनायी गई हैं। नूरजहां के घर की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। पिता महमूद भूमिहीन हैं। गांव में ही सिलाई की एक छोटी सी दुकान के जरिये परिवार के लिये दो वक्त की रोटी जुटाते हैं। नूरजहां के आठ भाई बहन हैं, वह पांचवे नंबर की हैं।

ऐसे बनाए एक हाथ से एक साथ 15 चित्र

नूरजहां ने 15 महापुरुषों के चित्र बनाने में किसी मशीन या ब्रश का नहीं, बल्कि 15 नीले, काले और लाल रंग के पेन का प्रयोग किया है। सभी 15 पेन एक लकड़ी के फ्रेम में टेप से चिपकार फिट किया। इसी के सहारे पेपर पर राजगुरु, मंगल पांडेय, बालगंगाधर तिलक, सर्वपल्ली राधाकृष्णनन, लाला लाजपत राय, स्वामी विवेकानंद, लालबहादुर शास्त्री, रानी लक्ष्मी बाई, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, भगत सिंह, डॉ. भीमराव आंबेडकर, सरदार वल्लभ भाई पटेल, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, चंद्रशेखर आजाद, नेताजी सुभाषचंद्र बोष जैसे महापुरुषों के चित्र बनाए।

फेसबुक पेज से मिली प्रेरणा  

नूरजहां के लिये पेटिंग बनाने की प्रेरणा राजस्थान के अलवर के कलाकार अजय मीना के फेसबुक पेज से मिली। अजय मीना ऐसे हुनरमंदों को आगे बढ़ाने का काम करते हैं। अजय ने जुलाई में फेसबुक पेज पर एक नूरुल हसन नाम के व्यक्ति का वीडियो फेसबुक पर डाला था। उस वीडियो में वह व्यक्ति एक बार में एक साथ से चार तस्वीर तैयार कर रहा है। नूरजहां ने बताय कि उस वीडियो को देखकर उन्होंने एक बार में 15 तस्वीरें तैयार करने की योजना बनाई। उसे साल भर लग गए अभ्यास में। जुलाई में उसने 20 मिनट में ये चित्र तैयार कर लिया, जिसका वीडियो वायरल है।

आनंद महिंद्रा ने नूरजहां का वीडियो ट्वीटकर लिखा

यह संभव ही कैसे है, जाहिर है वह एक प्रतिभाशाली कलाकार है। लेकिन एक बार में 15 चित्रों को चित्रित करना कला से कहीं अधिक है यह एक चमत्कार है, कोई भी व्यक्ति जो इस उपलब्धि की पुष्टि कर सकता है। यदि मान्य है, तो उसे प्रोत्साहित किया जाना चाहिये और मुझे छात्रवृत्ति और अन्य प्रकार की सहायता प्रदान करने में खुशी होगी। 28 अक्तूबर की रात साढ़े आठ बजे तक महिंद्रा के इस ट्वीट को 31 हजार 700 रीट्वीट, एक लाख 55 हजार लोगों ने लाइक किया था।

>
Brasilia
11 Abr
26°C
12 Abr
26°C
13 Abr
24°C
14 Abr
24°C
15 Abr
22°C
16 Abr
23°C
17 Abr
23°C
>
Brasilia
11 Abr
26°C
12 Abr
26°C
13 Abr
24°C
14 Abr
24°C
15 Abr
22°C
16 Abr
23°C
17 Abr
23°C
Light
Dark