पिलानी : पिलानी ब्लॉक के घंडावा में शहीद नायक सत्यवीर सिंह क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोहपूर्वक हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि देवरोड़ सरपंच प्रतिनिधि अनूप सिंह नेहरा थे, जबकि अध्यक्षता घंडावा के पूर्व सरपंच सुलतान सिंह ने की। इस अवसर पर विजेता नरहड़ की टीम को 21 हजार रुपए की ईनामी राशि तथा ट्रॉफी प्रदान की गई जबकि उप विजेता घंडावा की टीम को 11 हजार रुपए की ईनामी राशि व ट्रॉफी अतिथियों द्वारा दी गई।
प्रतियोगिता के संयोजक प्रीतम कोठारी व अक्षय कोठारी ने बताया कि गांव के शहीद नायक सत्यवीर सिंह खेल मैदान पर हुए फाइनल मैच में नरहड़ की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 137 रन बनाए, जिसके जवाब में घंडावा की पूरी टीम 126 रन बना कर आउट हो गई। रोमांचक मुकाबले में नरहड़ की टीम ने 11 रन से प्रतियोगिता का फाइनल मैच जीत लिया।
समापन पर विजेता, उप विजेता के साथ मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर, बेस्ट विकेट कीपर के अवॉर्ड भी खिलाड़ियों को दिए गए। टूर्नामेंट में 30 से अधिक टीमों ने भाग लिया था।
समापन समारोह में महेंद्र कोठारी, मदन लाल कोठारी, जगदीश कोठारी, बांजूराम कोठारी, प्रमोद शर्मा, गुलाब शर्मा, अनूप कुमार, विमल, गौरव रणवा, गोकुल कुमावत सहित बड़ी संख्या क्रिकेट प्रेमी युवा व स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।