झुंझुनूं : बिना टेस्ट के बना रहे है लाइसेंस:इसके लिए वसूल रहे दोगुनी फीस,परिवहन कार्यालय के अधकारियों और दलालों की मिलीभगत दलालों के बिना DTO ऑफिस आने वालों को लगाने पड़ते है चक्कर

झुंझुनूं : झुंझुनूं के DTO कार्यालय में अगर ड्राइविंग लाइसेंस बनाना है तो आपका बिना किसी ड्राइविंग टेस्ट के लिए लाइसेंस बन जाएगा, लेकिन आपको कीमत चुकानी पड़ेगी और डीटीओ ऑफिस के बाहर बैठे एजेंटों को के थ्रू ही अप्लाई करना पड़ेगा। अगर आप डायरेक्ट चले गए तो आपको पूरी लंबी प्रक्रिया से ही गुजरना पड़ेगा। ऐसा ही कुछ खेल चल रहा है झुंझुनूं के डीटीओ ऑफिस में। एजेंटों के थ्रू होने वाले कार्य तुरंत हो जाते हैं। सीधे ऑफिस में अप्रोच करने पर कार्य में पूरे नियम और कायदे लगाए जाते हैं। बार-बार ऑफिस के चक्कर कटवाए जा रहे हैं। ऑफिस की कार्यशैली के कारण लोग एजेंटों के थ्रू ही डीटीओ ऑफिस में अपने कार्य करवाने के लिए मजबूर है।

झुंझुनूं में DTO ऑफिस के बाहर बैठे एजेंट लाइसेंस के नाम पर चांदी कूट रहें है, जहां सामान्य व्यक्ति को लाइसेंस बनाने के लिए परिवहन कार्यालय के कई महिनों तक चक्कर लगाने पडते है, वहीं यह एजेंट अच्छी रकम लेकर आसानी से लाइसेंस बना देते है। आपको टेस्ट देने की भी जरूरत नहीं है।

इसके बदले बाहर बैठे एजेंट मोटी रकम देनी पडती है, इसके बाद आपको चक्कर लगाने की भी जरूरत नही पडेगी है। इसके लिए बाहर बैठे एजेंट 3000 हजार रुपए तक की रकम वसूलते है। यह ऑफिस के अंदर बैठे जिम्मेदारों को इन सब की जानकारी है।

बिना टेस्ट के दोगुनी फीस

बिना टेस्ट के ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए एजेंटों ने बाकायदा इसके लिए दोगुना फीस भी तय कर रखी है, टू प्लस व फोर व्हीलर के लिए 2400-3000 रुपए जो कि राज्य परिवहन विभाग के तय शुल्क से एक हजार से ज्यादा रुपए है। यह पूरा खेल परिवहन विभाग के संरक्षण में चल रहा हैं, यही वजह है कि एजेंट को किसी तरह की कार्रवाई का कोई खौफ नहीं है।

नियम से बनाने में लगता है समय

नियम से लाइसेंस बनाने के लिए खर्च कम आता है, और समय भी लगता है, कई बार कार्यालय के चक्कर पर लगाने पडते है। इसके लिए टेस्ट से गुजरना पड़ता है, उसमें पास होने के बाद लाइसेंस दिया जाता है,

दफ्तर के बाहर दर्जनों दुकानें

दफ्तर के बाहर अधिकांश एजेंट गुमटी से लेकर मकानों में फोटो कॉपी और ऑनलाइन पंजीयन के नाम से दुकान खोल रखी है। इनकी संख्या DTO दफ्तर के बाहर 2 दर्जनभर से अधिक है। प्रत्येक दुकानों में दो से तीन व्यक्ति पूरे दिन इन्हीं कामों में व्यस्त रहते है। इन दुकानों पर दिनभर लाइसेंस बनाने वालो की भीड़ लगी रहती है।

घर बैठे कर सकते है ऑनलाइन

लाइसेंस के लिए आपको एजेंट के पास जाने की जरूरत नहीं है, आप घर बैठे या फिर सुविधा केंद्र से परिवहन डॉट जीओवी डॉट इन पर ऑनलाइन आवेदन कर लर्निंग एग्जाम की डेट ले सकते हैं। यह परीक्षा पास करने के बाद आप चालान जमा कर लर्निंग और उसके छह माह के भीतर स्थाई लाइसेंस ट्रायल देकर लाइसेंस पा सकते हैं।

Web sitesi için Hava Tahmini widget