भरतपुर : स्कूल बस चुराने के बाद काट रहे थे पार्टस, बिकने से पहले ही हो गया बड़ा कांड

भरतपुर :भरतपुर के कामां में वाहन चोरी कर उनके पार्टस काटकर बेचने का मामला सामने आया हैं। पुलिस ने इस मामले में गिरोह का खुलासा करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी चुराए हुए वाहनों के पार्टस काटकर बेचते है, ताकि किसी को पता ना चले। जिस समय पुलिस मौके पर पहुंची तो वह दंग रह गई। आरोपी एक बस को काटकर उसके पार्टस निकाल रहे थे। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कटी हुई बस और अन्य वाहनों के पार्टस बरामद किए हैं।

इस तरह दबोचा
भरतपुर की कामां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश चुराई हुए वाहनों के पार्टस काटकर बेचने का काम करते हैं। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी टोंक में निवाई की एक स्कूल बस को काटकर पार्टस अलग कर रहे थे। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से कटी हुई बाल वाहिनी मिनी बस, अन्य वाहनों के कटे हुए स्पेयर पार्ट्स एवं इस काम में उपयोगी औजार बरामद किए हैं। एसपी श्याम सिंह ने बताया कि शनिवार को थानाधिकारी कामां दौलत कुमार को सूचना मिली की हस्सन खान, उसका जीजा और आजाद व ताहिर मेव अपने गांव गुण्डगांव में मिलकर गुपचुप चोरी के वाहनों को गैस कटर से काटकर पार्ट्स अलग कर बेच देते हैं। सूचना पर टीम तुरंत मौके पर पहुंची। जहां पर टोंक के निवाई कस्बे की एक निजी स्कूल की गाड़ी गैस कटर एवं अन्य औजारों से काटी जा रही थी। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं।

Web sitesi için Hava Tahmini widget