खेतड़ी : पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च:दीपावली को लेकर व्यापारियों से की समझाइश, अतिक्रमण करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

खेतड़ी : दीपावली के त्योहार को देखते हुए रविवार को कस्बे में पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों से समझाइश कर मुख्य बाजार में निकलने के लिए रास्ते सही तरीके से व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।

थानाधिकारी हरिकृष्ण तंवर ने बताया कि पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर कस्बे में त्योहार पर कानून व्यवस्था बनाने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान पुलिस थाने से शुरू होकर आजाद मार्केट, जगदंबा मार्केट, न्यू मार्केट, कटरा मार्केट, सुभाष मार्केट होते हुए वापस पुलिस थाने पहुंचे। इस दौरान व्यापारियों से मुख्य बाजार में सामान लगाकर रास्तों पर किए जा रहे अतिक्रमण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

उन्होंने बताया कि व्यापारियों से त्योहार को लेकर मीटिंग में यह निर्देश दिए गए थे कि मुख्य बाजार में आमजन को निकलने के लिए रास्तों पर सामान नहीं लगाया जाए। मुख्य बाजार में व्यापारियों द्वारा सामान व रैहड़ी लगा देने से रास्ते सकंरे हो जाते हैं। जिससे आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यदि इस दौरान कोई मुख्य बाजार में अतिक्रमण करता पाया गया तो उसके खिलाफ पुलिस की ओर से प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

दीपावली को देखते हुए कस्बे में अधिक आवागमन होगा तथा दुपहिया वाहनों के चलते यातायात भी बाधित हो सकता है। इसके अलावा खेतड़ी कस्बे में सीआई विनोद सांखला के नेतृत्व में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। उन्होंने बताया कि बाहरी वाहनों को आरटीओ ऑफिस से आगे नहीं आने दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर चुना चौक से आगे बड़े वाहनों को नहीं आने दिया जाएगा, लेकिन फिर भी व्यापारी व्यवस्थाओं में अपना सहयोग करें तथा अपने ठेलों को सीमित क्षेत्र में लगाए जिससे बाजार में आने वाला प्रत्येक ग्राहक आसानी से खरीदारी कर सके।

पुलिस का फ्लैग मार्च कस्बे के पुलिस थाना, एसडीएम कार्यालय, एसबीआई बैंक, बस स्टैंड ,आरटीओ ऑफिस ,अंबे मार्केट, मुख्य सब्जी मंडी, करोल बाजार तथा राजकीय अस्पताल होते हुए वापस पुलिस थाने पहुंचा। इस दौरान हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार ,हनुमान सिंह ,राकेश कुमार, दिनेश कुमार मयंक सागवान, राजवीर सहित आरएसी के जवान मौजूद रहे।

Columbus
7°C
Clear sky
5 m/s
84%
763 mmHg
21:00
7°C
22:00
6°C
23:00
5°C
00:00
4°C
01:00
4°C
02:00
4°C
03:00
4°C
04:00
3°C
05:00
3°C
06:00
3°C
07:00
3°C
08:00
3°C
09:00
4°C
10:00
4°C
11:00
5°C
12:00
6°C
13:00
7°C
14:00
7°C
15:00
8°C
16:00
8°C
17:00
8°C
18:00
8°C
19:00
7°C
20:00
7°C
21:00
5°C
22:00
4°C
23:00
4°C
Web sitesi için Hava Tahmini widget
Light
Dark