जयपुर : कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिवाली बाद मिलेगा बड़ा तोहफा:14 यूआईटी में राजनीतिक नियुक्तियों की सूची तैयार,राहुल की यात्रा से पहले सरकार-संगठन सक्रिय

जयपुर : प्रदेश में गहलोत सरकार पर आए सियासी संकट के बाद और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से पहले अब कांग्रेस संगठन व सरकार दोनों में सक्रियता बढ़ गई है। सरकार जनता के लिए बड़ी घोषणाएं कर रही है, संगठन प्रदेश में आने वाली राहुल की यात्रा की तैयारियों में जुटा है। इसी बीच सरकार कार्यकर्ताओं को सियासी नियुक्तियों का तोहफा भी दे रही है।

प्रदेश में 14 यूआईटी और जोधपुर व अजमेर विकास प्राधिकरण में लंबे समय से नियुक्तियों का इंतजार था। सूत्राें के अनुसार यूआईटीज में नियुक्तियों की सूचियां फाइनल कर ली गई हैं। इनमें आबू, अलवर, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर चित्तौड़गढ़, जैसलमेर, कोटा, पाली, सीकर, श्रीगंगानगर, सवाईमाधोपुर, उदयपुर शामिल हैं। ये नियुक्तियां दिवाली पहले होने की उम्मीद थी लेकिन सूत्रों का कहना है कि अब यह सूची दीपावली बाद ही आने की संभावना है।

सियासी संकट के बाद आई राजनीतिक नियुक्तियों में तेजी

पिछले माह मंडराए सियासी संकट के बाद से प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियों में तेजी देखने को मिली है। बीते एक माह में विभिन्न बोर्ड-आयोगों में 100 से ज्यादा नियुक्तियां हुई हैं। बीस सूत्रीय कार्यक्रम को लेकर प्रदेश स्तरीय कमेटी का गठन भी हुआ है। सरकारी योजनाओं की मॉनिटरिंग के लिहाज से कमेटी का काम अहम माना जाता है।

राहुल के आने से पहले भी यात्राएं निकालेगी पीसीसी

राजस्थान में राहुल गांधी की यात्रा एमपी सीमा से प्रवेश करेगी। रूट झालावाड़, कोटा, बूंदी, टोंक, दौसा, अलवर रहेगा। अलवर सीमा से ही हरियाणा में प्रवेश करेगी। प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा ने बताया- इससे पहले विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पीसीसी भी यात्राएं निकालेगी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget