सीकर : बर्तन बजाकर गाने की आड़ में दीवार तोड़ कैद से भागे दो अपचारी, एक पकड़ा, दूसरा फरार

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के बाल संप्रेक्षण गृह से फिर दो बाल अपचारी फरारा हो गए। बड़ी चतुराई से बर्तन बजाने के साथ गाना गाते हुए अपचारी उसकी आवाज की आड़ में दीवार तोड़कर भाग गए। इनमें से एक अपचारी तो कुछ देर बाद पकड़ लिया गया, लेकिन दूसरा अब भी फरार है। सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है। संप्रेक्षण गृह के स्टाफ ने सदर पुलि थाने में मामले की शिकायत भी दी है।

दिवाली के जश्न के बहाने गाए गाने
जानकारी के अनुसर पालवास रोड स्थित बाल संप्रेक्षण ग्रह में मौजूद छह बाल अपचारी शुक्रवार रात को जोर जोर से गाना गा रहे थे। गाने के साथ वे बर्तन भी बजा रहे थे। गार्ड ने टोका तो उन्हें दिवाली का जश्न मनाने की बात कहते हुए उन्होंने ऐसा करने को कहा। ये सुन गार्ड ने भी उन्हें आगे कुछ नहीं कहा। कुछ देर बाद इन्हीं गानों की आवाज की आड़ में दीवार में छेदकर दो आरोपी फरार हो गए। जब बाद में गार्ड ने देखा तो कमरे में दो बाल अपचारी गायब मिले। देखा तो दीवार भी टूटी हुई मिली।

साथियों ने कहा सोने के बाद हुए फरार
घटना के बाद गार्ड ने बाकी चार बाल अपचारियों से फरार अपचारियों के बारे में पूछा। इस पर उन्होंने जानकारी नहीं होने की बात कही। वे बोले कि रात को कुछ देर गाना गाने के बाद वे सब सो गए थे। इसके बाद दोनों फरार हो गए। जांच में सामने आया कि बाल अपचारियों ने दीवार तोडऩे के लिए लोहे का सरिया अलमारी में पहले से रख रखा था।

डीजे वाले से रुपए मांगने पर पकड़ा
घटना के बाद एक बाल अपचारी संप्रेक्षण गृह से 200 मीटर की दूरी पर ही पकड़ा गया। दरअसल दोनों अपचारी भागने के बाद पालवास रोड की तरफ चले गए। यहंा उन्होंने एक डीजे वाले से बात करने के लिए उसका मोबाइल मांगा। इसके बाद उसने उससे 500 रुपये उधार भी मांगे। इस पर वहां मौजूद लोगों को उन पर शक हुआ तो उन्होंने एक बाल अपचारी को पकड़ लिया। पर तब तक दूसरा बाल अपचारी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पकड़े गए अपचारी को तो लोगों ने पुलिस को सौंप दिया लेकिन दूसरे की तलाश अब भी जारी है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget