झुंझुनूं : ईटों का चट्टा गिरने बच्चे की मौत:पिता और बहन भी घायल, घर के पास ही चल रहा था निर्माण कार्य

झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर के खेतानों के मोहल्ले में ईटों का चट्टा गिरने से एक 9 साल के बच्चे की मौत हो गई। हादसे में मृतक बच्चे के पिता और उसकी बहन घायल हो गए। घायलों को झुंझुनूं के बीड़ीके अस्पताल में भर्ती करवाया गया।यहां पर इलाज चल रहा है। मृतक बच्चे का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों सौंप दिया गया।

स्थानीय लोगों के अनुसार झुंझुनूं के खेतानों दानों मोहल्ले में श्याम टीबड़ा के घर में निर्माण कार्य चल रहा था। निर्माण के लिए वहां पर इंटे का बड़ा चट्टा लगा हुआ था। खेतानों का मोहल्ला निवासी मनोज खेतान (33) अपने दो बच्चों को लेकर नाई की दुकान पर उनकी कटिंग करवाने जा रहे थे। इस दौरान ईंटों के चट्टे से अचानक सड़क पर इंटे गिरनी शुरू हो गई। इसकी चपेट में आने से मनोज खेतान, उसकी पुत्री वंशिका (8 ) और पुत्र लक्की (7) घायल हो गए।

तीनों को झुंझुनू के बीडीके अस्पताल ले जाया गया।अस्पताल में लक्की की हालत गंभीर हो गई। डॉक्टरों ने लक्की को जयपुर के लिए रेफर कर दिया, लेकिन अस्पताल में ही लक्की की मौत हो गई।

इस संबंध में कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget