झुन्झुनूं : डॉ. सलाऊदीन चोपदार फाउण्डेशन के बैनर तले चल रही ग्राम पंचायत लालपुर में #एमडीकप_2022 नाईट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सुजानगढ़ ने जीता। टूर्नामेंट के संयोजक फारूक खान ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 52 टीमों ने भाग लिया और करीब 15 दिन प्रतियोगिता चली। फाइनल मुकाबला बहुत रोचक रहा। सुजानगढ़ टीम ने पहले खेलते हुये 12 ओवर में 133 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुये राजगढ़ टीम ने 132 रन बनाये और 1 रन से फाइनल मुकाबला हार गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं फाउण्डेशन के डायरेक्टर एम.डी. चोपदार ने विजेता टीम को ट्रॉफी एवं 71,000 रूपये की नकद राशि एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं 41,000 रूपये की नकद राशि देकर सम्मान किया। इस अवसर पर मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बेस्टमैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फिल्डर का भी सम्मान किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम. डी. चोपदार का ग्रामवासियों ने 51 किलो की माला पहनाकर एवं साफा ओढाकर तथा मोमेन्टो देकर सम्मान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये एम.डी. चोपदार ने कहा कि मैं लालपुरवासियों का एहसानमंद हूं जिन्होंने दिन-रात एक कर इस विशाल नाईट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन करवाया। श्री चोपदार ने इस अवसर पर कहा कि लालपुर के स्टेडियम के लिये जो कार्य पेण्डिग है उन्हें मैं फाउण्डेशन के माध्यम से करवाने का प्रयास करूंगा।
समारोह में गिरधारीलाल स्वामी पूर्व सरपंच लालपुर, सुखदेव जी सरावग, सुबेदार सुल्तान सिंह फाण्डी, सुबेदार रामचन्द्र महला, रामकुमार नूनियां, जी.एस.एस. अध्यक्ष रामचन्द्र सरावग, राजेश जांगिड़, रामचन्द्र स्वामी, विरेन्द्र पूनियां, सुमेर सिंह शेखावत, राजेन्द्र गुर्जर, अंसार पठान, असमल, बाबु भाई, बस्तीराम टांक, शिशराम सिरोहा, संदीप सोनी, अशोक जांगिड़, शिशपाल नूनियां, इंतजार हुसैन, प्रमेन्द्र सरावग, रमेश सिंह शेखावत एवं अनिल नूनियां आदि मंचासीन थे।
इस अवसर पर संयोजक टीम के इकबाल लालपुरियां, मो. फारूक पठान, महनूसिंह, हारून लालपुरिया, एम.जे. दिनेश, मकसूद भाई, इरफान, बिलाल, अंकित, पंकज, रियासत, समीर, अजय टांक, वीरसिंह शेखावत, प्रदीप स्वामी, रोमन, संदीप टांक, अमीत, खुशी मो., वासु जांगिड़, विकास टांक, अभिषेक, मोहित फांडी, अब्दुल अजीज, अभिषेक स्वामी, संदीप, संदीप सोनी एवं अंकित तथा फाउण्डेशन के टीपू सुल्तान, ईमरान राईन मंडेलिया, सलीम मोती, इस्तियाक कुरेशी, बाबु भाई फारूकी, एडवोकेट इरशाद फारूकी, प्रवीण शर्मा, युनुस रंगरेज, सैयद जीबरान, मनवर दीवान, इमरान कुरेशी, इमरान रहमानी, अनीश खान, याकुब काजी, इरफान पहाड़ियान आदि सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम में कमेन्ट्री अल्ताफ रामगढ़ व आरिफ खान नूआं तथा मंच का संचालन अजहर हुसैन भीमसर ने किया।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले जनमानस शेखावाटी पर फॉलो करें जनमानस शेखावाटी की एंड्राइड एप्लिकेशन को अभी फ्री में डाउनलोड करें, जनमानस शेखावाटी की फेसबुक, यूट्यूब, वेब न्यूज़ को फॉलो करें।