महोबा : पत्रकार की हत्या से आक्रोशित कलमकारों ने सीएम को भेजा ज्ञापन, पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने समेत उठाई ये मांग

बुन्देलखण्ड के महोबा जिले में अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब के बैनर तले एकत्रित हुए पत्रकारों ने नारेबाजी व प्रर्दशन करते हुए जौनपुर में हुई पत्रकार की हत्या के मामले में आरोपियों पर सख्त कार्यवाही व मृतक पत्रकार के आश्रितों को एक सरकारी नौकरी व 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की माँग करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम व एसपी को सौंपा है।

 

दरअसल, जौनपुर जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत इमरानगंज में निजी टीवी चैनल के पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पत्रकार के साथ हुई इस दर्दनाक वारदात से प्रदेशभर के कलमकारों में आक्रोश पनपता दिखाई दे रहा है। मंगलवार को अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब महोबा जिलाध्यक्ष वहीद अहमद के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट व एसपी ऑफिस पहुंचे दर्जनभर से ज्यादा पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसपी अपर्णा गुप्ता व डीएम कार्यालय में मौजूद अतिरिक्त उपजिलाधिकारी मृत्युंजय को सौंपते हुए इस हत्याकांड की घोर निंदा कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने व मृतक आश्रितों को एक सरकारी नौकरी व 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की माँग उठाई है,पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर मांग पूरी न हुई तो पत्रकार सड़कों पर उतरकर प्रदेशव्यापी धरना व प्रदर्शन करेंगे।

 

 

इस दौरान रविन्द्र मिश्रा, जावेद बागवान, अफसार अहमद, जयप्रकाश द्विवेदी, मुहम्मद शहबाज, अनीस मंसूरी, मकबूल हुसैन, राजेश महाराज, इमामी खां,मोहम्मद सुलेमान आदि दर्जनभर से ज्यादा पत्रकार मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget