झुंझुनूं : रोडवेज कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन,सेवानिर्वत कर्मचारियों को दो माह से नहीं मिली पेंशन

झुंझुनूं : दीपावली त्योहार नजदीक है, रोडवेज कर्मचारियों को तीन माह से वेतन नहीं मिला है। ऐसे में वेतन नहीं मिलने से कार्मिकों का दीपावली का त्योहार फीका ही नजर आ रहा है। वर्तमान कार्यरत कर्मचारियों के अलावा सेवानिवृत कर्मचारियों को भी दो माह से पेंशन नहीं मिली है। ऐसे में दीपोत्सव नजदीक आने पर रोडवेजकर्मी व पेंशनर्स को घर में खुशियों के दीपों से रोशन करने की चिंता सताने लगी है।

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के जयपुर मुख्यालय से रोडवेज डिपो के लिए दो माह से बजट जारी नहीं हुआ है। ऐसे में झुंझुनूं डिपो कार्यालय से चालक-परिचालक सहित के विभिन्न संवर्गों के कार्मिकों व सेवानिवृत रोडवेज कर्मियों को पेंशन का भुगतान नहीं हो रहा है।

रोडवेजकर्मियों और पेंशनरों को अर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। त्योहारी सीजन होने से वेतन और पेंशन की तंगहाली ज्यादा दर्द दे रही है। रोडवेजकर्मियों ने बताया कि दीपावली के कुछ ही दिन रह गए है, सबसे बड़े पर्व दीपावली की तैयारियां चल रही हैं। लेकिन आधा से ज्यादा अक्टूबर माह के बाद भी अगस्त व सितम्बर माह का वेतन व सेवानिवृतों को पेंशन का भुगतान नहीं मिल सका है। मैनेजर गणेश शर्मा का कहना है कि दो माह से वेतन और पेंशन का भुगतान लंबित हैं। दीपावली से पूर्व रोडवेजकर्मियों को भुगतान होने की उम्मीद है।

300 कर्मचारी व 200 सेवानिवृत कर्मचारी हैं डिपो में

रोडवेज सूत्रों के अनुसार डिपो में 300 अधिकारी-कर्मचारी कार्यरत हैं। इनमें अधिकारी, प्रशासनिक अनुभाग, कार्यशाला के अलावा चालक-परिचालक कर्मचारी शामिल हैं। रोडवेजकर्मियों का प्रति माह का वेतन करीब 1 करोड़ से अधिक है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget