झुंझुनूं : प्लास्टिक सामग्री पर कार्रवाई करने पहुंची थी टीम, छावनी बाजार में हुआ विरोध, छावनी बाजार में प्रतिबंधित प्लास्टिक आइटम जब्त

झुंझुनूं : प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर प्रशासन की संयुक्त टीम को शहर में विरोध झेलना पड़ा। छावनी बाजार में कार्रवाई करने पहुंची टीम का व्यापारियों ने विरोध किया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम के नेतृत्व में शहर में तीन स्थानों पर कार्रवाई की गई।

प्रशासन की टीम तहसीलदार महेन्द्र मूंड, नगर परिषद के एईएन रणजीत गोदारा, निरीक्षक राजीव जानू, अंकिता चाहर तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जेईएन विकास दूलारिया के नेतृत्व में कार्रवाई करने पहुंची थी।

झुंझुनूं के छावनी बाजार में कार्रवाई करते हुए प्लास्टिक की थैलियों को किया। टीम ने छावनी बाजार में स्थित दुकान पर कार्रवाई करते हुए प्लास्टिक थैलियों सहित अन्य सामग्री जब्त की गई है।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जेईएन विकास दूलारिया ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि शहर के छावनी बाजार में दुकान पर प्रतिबंधित थैलियों को बेचा जा रहा है, जिस पर नगर परिषद की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर थैलियों को जब्त किया गया है। बोर्ड ने दुकानदार पर जुर्माना की कार्रवाई शुरू कर दी है। बोर्ड के अधिकारी विकास ने कहा कि आगे भी विभाग की ओर से कार्रवाई जारी रहेगी।

नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान तहसीलदार महेन्द्र मूण्ड व नगर परिषद के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। कार्रवाई के बाद आस पास के दुकानदारों में हडक़ंप मच गया। तहसीलदार महेंद्र मूण्ड ने दुकानदारों से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने का आग्रह किया। उन्होंने कहां कि जो भी दुकानदार इसका प्रयोग करते हुए पकड़ा गया, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

शहर में हो रहा प्रतिबंधित थैलियों का यूज

शहर में कई जगह प्लास्टिक थैलियों का यूज हो रहा है। दुकानदार से लेकर आम लोग पाबंदी को ठेंगा दिखा रहे हैं। शहर के अधिकतर हिस्से में नहीं लगता कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर पाबंदी लगी है।

गोदाम पर मारा था छापा

शहर में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है, कुछ दिन पहले भी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से शहर में बड़ी कार्रवाई की गई थी। टीम की ओर से तुलस्यानों के मोहल्ले में गोदाम में छापा मारा था, जहां से करीब छह टन, यानी छह हजार किलो से ज्यादा की प्लास्टिक थैली जब्त की गई थी। जिसकी कीमत आठ लाख रुपए के लगभग थी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget