झुंझुनूं (चिड़ावा) : धोखाधड़ी कर 22 लाख का मुर्गी दाना खरीदने का मामला:पैसे नहीं देने लिए कोरोना से मंदी का बनाता रहा बहाना, आरोपी गिरफ्तार

झुंझुनूं (चिड़ावा) : मुर्गी दाना बेचने वाले दुकानदार से 22 लाख की धोखाधड़ी करने के मामले में चिड़ावा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। जांच अधिकारी बलबीर चावला ने बताया कि परिवाद देने वाले पीड़ित रोहिताश्व की चिड़ावा की झुंझुनूं रोड पर कॉलेज ग्राउंड के पास मुर्गी दाना विक्रय की दुकान है।

परिवादी रोहिताश्व ने 9 मई को मामला दर्ज कराया। जिसमें बताया कि उसने कॉलेज ग्राउंड के पास रोहिताश्व पोल्ट्री फार्म फीड के नाम से दुकान कर रखी है। जिसमें आरोपी भैसावता कला निवासी नरेंद्र सिंह ने जान पहचान कर 22 लाख 50 हजार 176 रुपए का मुर्गी दाना खरीद लिया। तय समय पर भुगतान नहीं मिलने पर पीड़ित ने आरोपी नरेंद्र सिंह से मुर्गी दाना के रुपए मांगे तो वह लॉक डाउन का बहाना बनाकर टरकाता रहा। लम्बे समय बाद भी रुपए नहीं मिले तो पीड़ित ने कोर्ट के जरिए इस्तगासे से मामला दर्ज करवा दिया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपी नरेंद्र सिंह की तलाश शुरू की। जिसे सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम में कांस्टेबल रामनिवास भी शामिल रहे। मंगलवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Web sitesi için Hava Tahmini widget