झुंझुनूं (खेतड़ी) : पुलिस थाना खेतड़ीनगर व जिला स्पेशल टीम की संयुक्त कार्यवाही में आरोपी को अवैध देशी पिस्टल व 7 जिन्दा कारतूस (लोडेड) सहित किया गिरफ्तार।

झुंझुनूं (खेतड़ी) : खेतड़ीनगर क्षेत्र में वारदात करने की फिराक में घूम रहे एक युवक को पुलिस ने रविवार देर रात को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देसी लोडेड पिस्टल व सात जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।

थानाधिकारी हरिकृष्ण तंवर ने बताया कि एसपी मृदुल कच्छावा ने निर्देश पर अवैध हथियार रखने वालों की धरपकड़ को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत एसपी की जिला स्पेशल टीम के सुरेश व महेंद्र को सूचना मिली की केसीसी प्रोजेक्ट के पीछे की तरफ बनवास खदान के रास्ते पर एक युवक हथियार लेकर घुम रहा है, जो बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।

सूचना पर थानाधिकारी हरिकृष्ण तंवर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने जब मौके पर पहुंच कर देखा तो पहाड़ियों के बीच में एक युवक घूम रहा था। जिसकों घेराबंदी कर पकड़ कर पुछताछ की तो उसने अपना नाम हीरामल की ढाणी तन टीबा निवासी कुलदीप उर्फ मंदारी उर्फ केडी पुत्र भोलाराम गुर्जर होना बताया। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास एक देशी पिस्टल मिली, जिसमें सात जिंदा कारतुस लोडेड थे। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर वह हथियार के बारे में संतोष जनक जवाब नही दे पाया। जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर देशी पिस्टल व सात जिंदा कारतूस जब्त कर लिए।

थानाधिकारी हरिकृष्ण तंवर ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह हथियार कहा से लेकर आया और कहां वारदात करने वाला था। खेतड़ीनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया आरोपी कुलदीप उर्फ मदारी खेतड़ी तहसील के सीमावर्ती टीबा पंचायत का रहने वाला है। आरोपी को पांच दिन पूर्व मंगलवार को कोर्ट में गैंगवार करने की नियत से आने के मामले में भी खेतड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिसकी दूसरे दिन जमानत हो गई थी। आरोपी के खिलाफ पूर्व मे भी तीन मारपीट के मामले दर्ज है। इस दौरान टीम में थानाधिकारी हरिकृष्ण तंवर, कांस्टेबल राकेश स्वामी, मनीष कुमार, दीपक, डीएसटी के एचसी शशीकांत शर्मा, कांस्टेबल सुरेश, महेंद्र, प्रदीप, हरीश कुमार, विक्रम, विकास आदि शामिल थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget