झुंझुनूं (सिंघाना) : युवाओं की ओर से निकाली जा रही शहीद सम्मान यात्रा रविवार को सिंघाना पहुंची। जहां उन्होंने शहीदों की आदमकद प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उनके परिजनों का सम्मान किया। एयर फोर्य से रिटायर्ड जवान विकास भालोठिया ने बताया कि शहीदों और उनके परिजनों के सम्मान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के संकल्प के साथ यात्रा शुरू की गई है।
शहीद सम्मान यात्रा मोई ताल से शुरू होकर पचेरी कलां पहुंची। इस यात्रा के दौरान ढाणा के शहीद सुभाष, डुमोली के शहीद बिडदा राम, शहीद राधेश्याम, पचेरी खुर्द के शहीद भूपसिंह यादव, पचेरी कलां के स्वतंत्रता सेनानी पंडित ताड़केश्वर शर्मा के स्मारक पर पुष्पांजलि दी गयी। इस दौरान सभी के शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का शोल ओड़ाकर सम्मान किया गया।
समाजसेवी भालोठिया ने बताया कि उनकी टीम की ओर से 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर युवाओं ने शहीद को नमन करने का सकंल्प लिया था। उसके तहत लाखू के शहीद डिप्टी कमांडेंट सत्यवान सिंह के स्मारक से शहीद सम्मान यात्रा का शुभारंभ किया गया था। शहीद सम्मान यात्रा सुरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के करीब 150 शहीद व उनके परिजनों का सम्मान कर 10 नवंबर को हरियाणा सीमा से सटे जिले के अंतिम गांव पिलोद मे यात्रा का समापन किया जाएगा।
इस यात्रा के दौरान विधानसभा क्षेत्र के सभी शहीद परिजनों से मिलकर उनका सम्मान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहीद देश के गौरव होते है तथा देश की सरहद पर प्राणों की आहुति देने वाले महान योद्धाओं के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। झुंझुनू जिले के लिए यह गौरव की बात है कि देश के लिए सबसे ज्यादा सैनिक देने में अपना पहला स्थान रखता है और आज भी यहां के युवा सेना में जाने को उत्सुक रहते हैं।
इस मौके पर ढाणा उप सरपंच राजेन्द्र, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष सुरेश जांगिड़, राजाराम, विकास शर्मा, संदीप डीलर, सुनील, मुन्ना गुर्जर, साहिल फोगाट, मंजीत महला सहित अनेक ग्रामीण व युवा मौजूद थे।