झुंझुनूं : जम्मू कश्मीर के राजौरी में उग्रवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए झुंझुनूं के लाडले सूबेदार राजेन्द्र भांबू की वीरांगना तारामणी देवी का दिल्ली में सम्मान किया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली के इंडिया गेट पर कार्यक्रम में शहीद की वीरांगना व उसके छोटे भाई को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
साथ ही शहीद की वीरांगना को 8 लाख रुपए का चेक भी दिया गया। इस दौरान देश के लिए शहीद राजेन्द्र भांबू की ओर से दिए गए बलिदान को याद किया। कार्यक्रम में तीन सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहे।
शहीद राजेन्द्र भांबू झुंझुनूं के मालीगांव के रहने वाले थे। 11 अगस्त 2022 को जम्मू कश्मीर के राजौरी में उग्रवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे। शहीद का मालीगांव में अंतिम संस्कार किया गया था।
हाल ही में शहीद का परिवार उनके छोटे भाई राजेश भांबू के साथ में सिरसी रोड जयपुर में झोटवाड़ा विधानसभा में रह रहा है। शहीद के दो बेटी है व एक बेटा है। शहीद राजेन्द्र भांबू 23 फरवरी 1995 सेना में भर्ती हुए थे। इनके पिताजी भी आर्मी से रिटायर है, छोटे भाई टीचर है।