झुंझुनूं : मां शाकंभरी के दरबार में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का भव्य स्वागत – बसावतिया।

झुंझुनूं : उदयपुर वाटी राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने मां जगदंबा में माथा टेका व पूजा अर्चना की । राजे ने मां शाकंभरी के दरबार प्रख्यात विद्वान पंडितों द्वारा केदारनाथ शर्मा के सानिध्य में महा मंत्रों द्वारा जाप कर के मां जगदंबा के विशेष पूजा अर्चना की पूरे प्रदेश में खुशहाली की कामना की । शाकंभरी दरबार के प्राचीन शिवालय में राजे ने किया रुद्राभिषेक किया। राजे लगभग 3 घंटा लेट पहुंचने के बाद भी उनके कार्यकर्ता एवं शुभचिंतक चिलचिलाती धूप में राजे का इंतजार करते रहे । इसी संदर्भ में घाटी के उस पार और घाटी के इस पार लगभग एक दर्जन टैन्टो में गेट लगा कर के किया भव्य स्वागत किया गया।

मां शाकंभरी गेट के पास वसुंधरा राजे समर्थक मंच के अध्यक्ष एडवोकेट विजय भारद्वाज के आदेशानुसार मंच के प्रमुख महामंत्री वरिष्ठ भाजपा नेता महेश बसावतिया द्वारा पुष्पहार व प्रतीक चिन्ह देकर के विशेष मिठाई खिला कर के राजे का मुह मीठा करवाया । जिसकी महारानी ने प्रशंसा की।इसके साथ ही बसावतिया ने जगदंबा के द्वार पर एक विशेष दुपट्टा पहनाकर कर के राजे को अगले सीएम होने की कामना की । झुंझुनू से राजेन्द सिंह भाबु, पिलानी से पुर्व जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह शेखावत ने अपने नृत्य में दर्जनों गाड़ियों के साथ वसुंधरा राजे का स्वागत किया।

पूर्व सांसद संतोष अहलावत,नीता यादव, पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर, कुबेर सिंह शेखावत, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, राजेश बाबल, परसोत्तम खाजपुरिया, शंकर जी शुक्ला, मनोहर खाजपुरिया आदि ने महारानी को चुनडी ओढ़ाकर सम्मानित किया। उदयपुरवाटी में पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ राजे का स्वागत किया। जयपुर उदयपुरवाटी तक रोड के दोनों तरफ राजे के समर्थकों की भीड़ देखने को मिली ।

Web sitesi için Hava Tahmini widget