सिंघाना कस्बे के मोबाइल कंपनी द्वारा डाली जा रही लाइन के दौरान सड़क और पेयजल की लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया। पेयजल की सप्लाई सुचारु रूप से नहीं होने से परेशान ग्रामीणों ने शनिवार को मोबाइल कंपनी के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार बुहाना मोड़ स्थित हाई सैकेंडरी स्कूल के पास जियो मोबाइल कंपनी द्वारा केबल लाइन डाली जा रही है। ग्रामीणों ने बताया की मोबाइल कंपनी द्वारा डाली जा रही केबल लाइन के कारण सङक को तोड़ दिया ओर ठीक भी नहीं करवाया जा रहा है, जबकि यह सड़क सिंघाना को बुहाना उपखंड मुख्यालय को जोड़ती है।
पानी की समस्या से परेशान
वहीं सड़क की चौड़ाई भी कम होने से ग्रामीणो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा कंपनी ने सड़क पर ही सड़क तोड़कर मलबा डाल दिया, जिससे कभी भी हादसा हो सकता है। इसके अलावा मोबाइल कंपनी जगह-जगह खड्डे खोद कर छोड़ दिए जो हादसों को न्योता दे रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कंपनी ने मोहल्ले में जा रही पानी की लाइनों को भी तोड़ दिया गया, जिससे ग्रामीणों के सामने पेयजल की भी समस्या खड़ी हो गई है।
पेयजल लाइन सुचारू करवाने की मांग
ग्रामीण सुरेश बागड़ी ने बताया की उनके वर्कशॉप के सामने सड़क के किनारे पर मोड पर ही बड़ा गड्ढा करके छोड़ दिया, जिससे कभी भी गाड़ी गिरने का खतरा बना हुआ है। इस दौरान ग्रामीणों ने मोबाइल कंपनी से सड़क को ठीक करवाने या पीडब्ल्यूडी विभाग से ठीक करवाने, तोड़ी गई पानी की पाइप लाइनों को भी ठीक करवा पेयजल सप्लाई सुचारू रूप से करवाए जाने की मांग की। उन्होंने बताया कि यदि तोड़ी गई सड़क व पेयजल लाइन को जल्द ठीक नहीं करवाया गया तो ग्रामीण आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। इस मौके पर रामवतार मिस्त्री, विनय, दुलीचंद, राजेंद्र भाटी, छोटे लाल, मदन लाल, रामेश्वर, मुन्ना लाल, गीगराज, उदय सिंह, अमित, मोहित, जितेश, अनिल, सुनील, गिरधारी सहित अनेक लोग मौजूद थे।