झुंझुनूं में भीषण सडक़ हादसा:दो लोगों की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल, मौके पर चीख पुकार मची, के्रन की मदद से शव को बाहर निकाला

झुंझुनूं-दिल्ली हाईवे पर बीड़ में दोपहर को भीषण सडक़ हादसा हो गया। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। वही एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। आनन फानन में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों की मदद से गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकालकर निजी वाहन व एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। हादसे की सूचना पर बीडीके अस्पताल के चिकित्सकों को अलर्ट कर दिया गया था। टीम को इमरजेंसी में तैनात कर दिया गया था। मामले के अनुसार झुंझुनूं दिल्ली हाईवे पर बीड़ में दोपहर को झुंझुनू से चिड़ावा की ओर से जा रही लोक परिवहन बस ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। वही बस बेकाबू होकर पलटी खा गई। हादसे के समय कार में दो लोग सवार थें। जिनमें एक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे ने इलाज के दौरान बीडीके अस्पताल में दम तोड दिया। मृतक राजकुमार मील व मनदीप उर्फ प्रवीण चिड़ावा के रहने वाले थें। जो ब्रेजा कार में सवार होकर झुंझुनूं की ओर आ रहे थे। मृतक राजकुमार मील राज्य कर संयुक्त आयुक्त सुनील मील के भाई है। सूचना पर आयुक्त सुनील मील भी बीडीके अस्पताल पहुंचे। जहां लोगों ने उनको ढांढस बंधाया।

तारबंदी तोड बीड़ में घुसी

हादसे के बाद बस अनियंत्रित होकर 7-8 फुट तारबंदी को तोडते हुए बीड में जा घुसी, उसके बाद बेकाबू होकर पलट गई। उसके बाद मौके पर लोगों की चिख पुकार मच गई। हादसे के बस चालक मौके से फरार हो गया।

क्रेन की मदद से निकाली बॉडी

हादसे के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने मौके पर के्रन बुलाकर कार में फंसे दोनों व्यक्ति को बाहर निकाला। इनमे से एक की मौके पर ही मौत हो गई थी, वही एक को इलाज के लिए बीडीके अस्पताल पहुंचाया। जहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Web sitesi için Hava Tahmini widget