पटना (बिहार), 05 मार्च (ANI): बिहार की राजधानी पटना में 05 मार्च को बिहार विधानसभा के बाहर विपक्षी विधायकों ने हाथों में खड़खड़ियां लेकर नीतीश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। वे बिहार बजट को लेकर तख्तियां पकड़े हुए थे और नारेबाजी कर रहे थे।
“कुर्सी कुमार – नीतीश कुमार ने बजट के नाम पर बिहार के लोगों के हाथ में सिर्फ खड़खड़ी थमा दी है,” राष्ट्रीय जनता दल (RJD) विधायक रणविजय साहू ने कहा।
“हम खड़खड़ी बजा रहे हैं क्योंकि हमें लगा था कि यह सरकार गरीबों के कल्याण के लिए योजनाएं लाएगी, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देगी और राज्य से हो रहे पलायन को रोकेगी। यह बजट खोखला है,” अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा।