भोपाल (मध्य प्रदेश), 05 मार्च (ANI): मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 05 मार्च को जानकारी दी कि मध्य प्रदेश में एक नया टाइगर रिजर्व पार्क ‘नव माधव नेशनल पार्क’ के नाम से शिवपुरी में खुलने जा रहा है।
“हमारे पास पहले से ही 8 टाइगर रिजर्व पार्क हैं, और अब मध्य प्रदेश में ‘नव माधव नेशनल पार्क’ के नाम से एक नया टाइगर रिजर्व पार्क खुलने जा रहा है। मेरी ओर से राज्य के लोगों को बधाई… मुझे खुशी है कि मध्य प्रदेश में बाघों की संख्या सबसे अधिक है। हमारा ‘टाइगर स्टेट’ का दर्जा न केवल बरकरार है, बल्कि नए टाइगर रिजर्व पार्कों की मदद से हम नई उपलब्धियां भी हासिल करने जा रहे हैं…” मोहन यादव ने कहा।