पंचतत्व में विलीन हुए मुलायम: रक्षामंत्री से बाबा रामदेव और अभिषेक बच्चन तक पहुंचे, रो पड़ीं डिंपल, तस्वीरें

फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन अपनी मां और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन के साथ मुलायम सिंह यादव को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए पैतृक गांव सैफई पहुंचे। उद्योगपति अनिल अंबानी, योग गुरु बाबा रामदेव ने भी पूर्व सीएम को श्रद्धांजलि दी। आइए तस्वीरों में देखते हैं मुलायम सिंह यादव की आखिरी यात्रा।
मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार
अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल यादव के साथ अंतिम संस्कार से पहले की विधियां कीं। अखिलेश ने नम आखों से पिता को गंगा जल से आखिरी बार स्नान कराया और फिर उन्हें मुखाग्नि दी। सपा संरक्षक के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार चंदन की लकड़ियों से किया गया। कन्नौज के फूलों से उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भले ही आज सैफई में मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके, लेकिन उनकी तरफ से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने नेताजी की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र समर्पित किया। सेना के जवानों ने भी पूर्व रक्षा मंत्री की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र चढ़ाया।
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी पहुंचे।
समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व रक्षामंत्री धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव को श्रद्धाजंलि देने के लिए सैफई में जनसैलाब उमड़ पड़ा। डेढ़ लाख से ज्यादा लोग पहुंचे। सभी अपने नेता के अंतिम दर्शन करने के लिए उतावले दिखाई दिए। लोगों में एक-दूसरे को धकेलकर आगे बढ़ने की होड़ मची रही। मंच पर सांसद से लेकर विधायक और यहां तक कि बड़े नेता भी लाइन में लगे। दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, राज्य मंत्री असीम अरुण, सांसद रीता बहुगुणा जोशी, देवेंद्र सिंह भोले, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी लाइन में लगकर ही मंच श्रद्धाजंलि अर्पित की।
मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार

 

सपा के कद्दावर नेता आजम खान भी मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि देने सैफई पहुंचे। इस दौरान उनकी आंखें नम थीं। वह सही से चल भी नहीं पा रहे थे। उन्हें बेटे अब्दुल्ला आजम और अखिलेश यादव ने मिलकर सहारा दिया।
Web sitesi için Hava Tahmini widget