खेतड़ी : पदाधिकारियों ने खान निदेशक को दिया मांग पत्र:1000 टन वेस्ट माल खदान से गायब होने की जांच करवाने की मांग, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

खेतड़ी : केसीसी प्रोजेक्ट के श्रमिक संगठन खेतड़ी कॉपर श्रमिक फ्रंट के पदाधिकारियों ने मंगलवार को कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर खदान निदेशक को 17 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है। केसीसी प्रोजेक्ट के निदेशक खदान संजीव कुमार सिंह को कर्मचारियों से संबंधित समस्याओं को लेकर अवगत करवा कर उनका समाधान करने की मांग की है।

कर्मचारियों का वेतन समझौता शीघ्र लागू करने की मांग

ज्ञापन मे बताया कि एचसीएल में नई भर्ती रोजगार कार्यालय के माध्यम से करने व स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने, कर्मचारियों का वेतन समझौता शीघ्र लागू करने, एरियर का भुगतान करने, केसीसी व कोलिहान टाउनशिप के आवासीय कॉलोनी में कुंभाराम लिफ्ट परियोजना के पानी की सप्लाई नियमित करने, ठेका कर्मियों को उत्पादन की प्रोत्साहन राशि देने, ठेका कर्मियों के ईपीएफ अकाउंट में त्रुटियों का सुधार, अधिकारियों को मिलने वाला परफॉर्मेंस रिवार्ड व मोबाइल एलाउंस कर्मचारियों को भी देने, खेतड़ी नगर मे खाली पड़े क्वार्टर की मरम्मत करवाने, केसीसी में कर्मचारियों को भी लीज दर पर क्वार्टर आवंटित करने, क्वार्टर लीज गारंटर की बाध्यता समाप्त करने, केसीसी अस्पताल में चिकित्सकों की कमी को होम्योपैथी, आयुर्वेद व यूनानी चिकित्सकों की भर्ती करने, केसीसी खदान के डिक्लाइन के दोनों तरफ कंकरीट की नाली निर्माण की जांच करने, केसीसी खदान के 60 मीटर व 120 मीटर लेवल से गायब लगभग 1000 टन वेस्ट मक की जांच करने आदि की मांग की।

इस दौरान का निदेशक संजीव कुमार ने कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों से चर्चा कर उनकी ओर से अवगत करवाई गई समस्याओं का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। खान निदेशक ने केसीसी अधिकारियों से खेतड़ी कॉपर कंपलेक्स का निरीक्षण कर महत्वपूर्ण जानकारी ली तथा कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर केसीएसएफ अध्यक्ष हसरत हुसैन, महामंत्री राजकुमार बाडेटिया, सचिव कैलाश जिलोवा व निफ्टू के प्रदेश सचिव ईश्वर अवाना, केसीसी कार्यपालक निदेशक श्रीकुमार, सहायक महाप्रबंधक विपिन शर्मा, अश्विन गुरावरिया आदि मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget