बिहार : 2 लाख वाले ‘फर्जी IPS’ ने अब पुलिस को चुना लगा दिया !

बिहार के जमुई जिले में.. 20 सितंबर को.. पुलिस ने एक… मिथिलेश मांझी नाम के फर्जी आईपीएस को गिरफ्तार किया था… उस वक्त मिथिलेश ने.. मनोज सिंह नाम के एक व्यक्ति को दो लाख रुपये देकर उसे.. IPS बनाने की बात कही थी… मिथिलेश की बात सुन पुलिस को लगा कि.. मिथिलेश खुद ठगी का शिकार हुआ है.. इसलिए पुलिस ने bond भरवाकर उसे थाने से ही छोड़ दिया… लेकिन रातों रात मिथिलेश काफी famous हो गया.. लोग इसका interview लेने इसके घर पहुंचते रहे… इतना ही नहीं… भोजपूरी cinema indusrty में तो फर्जी IPS को लेकर गाने तक बन गए.. मजे की बात ये है कि उस गाने में खुद मिथिलेश acting करता नजर आ रहा है… लेकिन इस सबके बीच पुलिस में जांच की तो.. केस की पूरी कहानी ही बदल गई… जांच में पता चला कि मिथिलेश की कहानी ही फर्जी है.. यहां तक की.. सच्चाई सामने आने के बाद पुलिस ने भी अपना माथा पीट लिया.. पुलिस की जांच में अब क्या मिला उससे पहले आप एक बार मिथिलेश की वो कहानी जान लीजिए जो उसने पुलिस को बताई थी..

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget