उत्तर प्रदेश : फर्जी महिला अधिकारी गिरफ्तार, IAS/IPS/IFS बनकर SPOOF कॉल के जरिए पुलिसकर्मियों को दी थी धमकी

ग्रेटर नोएडा की थाना सेक्टर 142 पुलिस ने जोया खान नामक महिला को गिरफ्तार किया है। ये महिला खुद को फर्जी IAS, IPS और IFS अधिकारी बनाकर लोगों और पुलिस अधिकारियों पर दबाव बनाने का काम कर रही थी। आरोपी महिला स्पूफिंग कॉल के जरिए पुलिस अधिकारियों और आम नागरिकों को धमकाती थी।

 

आपको बता दें कि जोया खान ने बीते दिनों नोएडा के थाना सेक्टर 142 के SHO को भी फर्जी कॉल कर एक मामले में दबाव बनाने की कोशिश की थी। उसने खुद को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बताकर मामले में पैरवी करने के लिए SHO पर दबाव डाला था। गिरफ्तारी के बाद जोया को रिमांड पर लेकर जब पुलिस ने जांच की तो जांच में पता चला कि उसने स्पूफिंग कॉल के लिए दुबई के सर्वर का इस्तेमाल किया था। स्पूफिंग तकनीक के जरिए कॉलर, कॉलर आईडी बदल देता है, जिससे ऐसा लगता है कि कॉल विश्वसनीय नंबर से आ रही है।

 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये पहली बार नहीं है जब जोया खान ने ऐसा किया हो। वह पहले भी नोएडा, गुरुग्राम और मेरठ में फर्जी IAS/IPS बनकर पुलिस एस्कॉर्ट की मांग कर चुकी है। तीनों जगहों पर उसके फर्जीवाड़े की पोल खुलने पर उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए थे।

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget