हमीरपुर : जिलाधिकारी घनश्याम मीणा ने स्वयं रक्तदान कर लोगों को किया जागरूक

हमीरपुर जिले में आज राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने जिला पुरुष अस्पताल में आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में जाकर स्वयं रक्तदान कर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। रक्तदान दिवस के इस मौके पर जिलाधिकारी ने स्वयं रक्तदान कर लोगों को रक्तदान जैसे शुभ कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के बारे में जागरूक किया।

 

इस अवसर पर प्रोत्साहित होकर अन्य लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले लोगों का जिलाधिकारी ने आभार प्रकट किया तथा कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है यह महादान है। इससे विपरीत परिस्थितियों में लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है। ब्लड डोनेशन कैंप में अधिक से अधिक लोगों द्वारा प्रतिभाग कर ब्लड डोनेट करना चाहिए इससे सड़क दुर्घटनाओं/अन्य दुर्घटनाओं में घायलों/ गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों/ अन्य जरूरत मंद लोगों के उपचार हेतु आसानी से ब्लड उपलब्ध हो पाता है जिससे उनका इलाज संभव हो पाता है । जिससे उनकी जान बचाने में मदद मिलती है।

 

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने रक्तदान करने वाले सभी लोगों को रक्तदाता प्रमाण पत्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला, सीएमओ डॉ गीतम सिंह, अन्य डॉक्टर्स ,पैरामेडिकल स्टॉफ तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget