बुंदेलखंड के महोबा जिले में संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान 2024 का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष महोबा संतोष कुमार चौरसिया के द्वारा मंगलवार को जिला चिकित्सालय में फीता काटकर किया गया । दरअसल आपको बता दें कि कि एक से 31 अक्टूबर तक चलाये जाने वाले इस अभियान के दौरान लोगों को मौसम जनित बीमारियों जैसे टीबी, कुष्ठ रोग, डेंगू, वायरल फीवर सहित अन्य गंभीर बीमारियों से बचाव के बारे जागरूक किया जाएगा।
आपको बता दें कि शासन के निर्देश पर 01 से 31 अक्टूबर तक चलाये जाने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान लोगों को मौसम जनित बीमारियों से बचाव प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला अस्पताल परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे नगर पालिका चेयरमेन ने लोगों स्वच्छता के प्रति जागरूक कर शपथ दिलाई। बता दें कि आगामी 11 से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान के तहत आशाओं एवं एएनएम द्वारा घर घर जाकर लोगों को मौसम जनित बीमारियों से बचाव के प्रति जागरूक किया जाएगा।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष डॉ संतोष चौरसिया द्वारा मौजूद लोगों को अपने आस-पास साफ सफाई रखने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशाराम, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ पवन कुमार अग्रवाल,समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अंतर विभागीय अधिकारी,कर्मचारी एवं एएनएम व आशा कार्यकत्रियां उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान बीमारियों से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करने वाले प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।