फिंगर प्रिंट का क्लोन बनाकर बैंक खातों से धोखाधड़ी करने वाली गैंग दबोची

भिण्ड. ङ्क्षफगर प्रिन्ट का क्लोन बनाकर बैक खातों से धोखा धड़ी करने वाली गैंग को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी अंगूठे का फिंगर प्रिंट लेकर व आधार कार्ड का नंबर का उपयोग कर बैंक खाते से रुपए निकाल लेते थे। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और इनके पास से फिंगर प्रिंट मशीन, मोबाइल, बाइक सहित अन्य सामान जब्त किया है।
पुलिस के अनुसार कृपाल ङ्क्षसह पुत्र गुन्धारी लाल राठौर निवासी ग्राम पिडोरा थाना बरोही के साथ यह घटना घटित हुई थी। कृपाल ङ्क्षसह ने बताया कि अपने खाते से रुपये निकालने के लिये बैंक में गया था। खाते में केवल 30 पैसे होना बताया गया। जब पास बुक म एंट्री कराई तो पता चला कि अलग अलग कर 42 हजार 977 रुपए निकाले गए हैं। पुलिस को कृपाल सिंह ने बताया कि 8 अक्टूबर 2021 को उसने पुरोहित ढाबे पर खाना खाया था। जब वह सो गया तो यहां पर ही एतरहार का एक लडका था जिसने उसका अंगूठे का निशान ले लिया था। कृपाल सिंह ने इसकी शिकायत थाना बरोही में की थी। पुलिस ने अंसार अली पुत्र फुंदन अली निवासी एतहार, संतोष बाल्मीकी पुत्र हरीराम निवासी बीजकपुरा थाना भितरवार और मनोज पुत्र रतीराम बघेल निवाी खोडन का डेरा थाना देहात डबरा को पकड़ा है। इनके पास से फिंगर प्रिंट मशीन, एंड्राइड मोबाइल, एमसील 5 पैकेट, फेबीकॉल और एक बाइक जब्त की है।

डबरा, ग्वालियर, गोहद में भी की है ठगी
पुलिस ने आरोपी अन्सार अली से पूछताछ की तो उसने बताया पिछले साल अक्टूम्बर माह में अपने साथी सन्तोष बाल्मीकी और मनोज बघेल के साथ मिलकर कृपाल राठौर का सोते समय अंगूठे के निशान ले लिए थे। पैसे आपस में बांट लिये गये थे । इसके अलावा डबरा, ग्वालियर, गोहद आदि जगहों पर भी वारदातें की हैं।

Web sitesi için Hava Tahmini widget