उत्तर प्रदेश : महिलाओं ने दारोगा की फाड़ी वर्दी, अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला

आगरा जिले में गैर जमानती वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला कर परिजनों ने वारंटी को छुड़ा लिया। इस दौरान महिलाओं ने दारोगा की वर्दी तक फाड़ डाली। मुश्किल से पुलिसकर्मियों ने खुद को बचाया और थाना पुलिस को सूचना दी। थाना पुलिस टीम ने क्षेत्र की घेराबंदी कर वारंटी सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

 

ये है पूरा मामला…

आपको बता दें कि ये मामला फतेहाबाद के डौकी क्षेत्र का है। जहां के निवासी सुंदर सिंह के विरुद्ध वर्ष 2020 में मारपीट, गंभीर चोट पहुंचाने व गाली-गलौज करने की धाराओं में केस दर्ज किया गया था। आरोपी सुंदर सिंह कोर्ट में पेश नहीं हुआ। ऐसे में उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ। जिसे लेकर डौकी थाने के दरोगा राहुल वर्मा और मनीष कुमार सुंदर सिंह को पकड़ने के लिए उसके घर पहुंची। सुंदर सिंह को पकड़ कर पुलिस ले जाने लगी। तभी परिवार वालों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया।

 

इस मामले में डौकी थाने के इंस्पेक्टर जय नारायण सिंह का कहना है कि आरोपितों के खिलाफ मारपीट, पुलिस की वर्दी फाड़ने और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। सुंदर सिंह के खिलाफ पूर्व का एक ही मुकदमा होने की जानकारी मिली है।

16°C
غائم في أغلب الأحيان
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark