राजस्थान की भजनलाल सरकार ने 108 IAS अधिकारियों के तबादले किए है। जिन अफसरों का तबादला हुआ है, उनमें 2016 बैच की UPSC टॉपर टीना डाबी भी शामिल हैं। इस बदलाव के बाद टीन डाबी को बाड़मेर जिले की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। यहां पोस्टिंग होने से पहले टीना डाबी ईजीएस यानी रोजगार गारंटी योजना विभाग में कमिश्नर के तौर पर तैनात थी। टीना के पति प्रदीप गवांडे को जालोर जिले का कलेक्टर बनाया गया है।
इन अधिकारियों के हुए तबादले
जिन अधिकारियों के तबादले किए गए है उनमें IAS रवि जैन को शासन सचिव पर्यटन विभाग, डॉ. समित शर्मा को शासन सचिव पशुपालन मत्स्य एवं गोपालन, रवि कुमार सुरपुर को शासन सचिव वित्त (राजस्व) विभाग, आरुषि मलिक को शासन सचिव उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं 2013 के डॉक्टर मनीष अरोड़ा को जयपुर अवसान मंडल का आयुक्त बनाया गया है। इसके पहले वो परिवहन विभाग के आयुक्त थे। 2013 बैच की आईएएस अफसर पुष्पा सत्यानी, जो कि चुरू की कलेक्टर थीं, अब उन्हें जयपुर की ई.जी.एस नियुक्त किया गया है।