महाराष्ट्र : शिवाजी मूर्ति गिरने पर सियासत तेज, उद्धव ने शिंदे-फडणवीस की फोटो पर मारी चप्पल

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने के बाद से ही राजनीति के चर्चा का बाजार गर्म है। इसी क्रम में आज रविवार को महाविकास अघाड़ी मुंबई में प्रदर्शन कर रही है। जिसे जोड़े मारो (जूता मारो) आंदोलन नाम दिया गया है। विरोध करते हुए MVA ने साउथ मुंबई के हुतात्मा चौक से गेटवे ऑफ इंडिया तक पैदल मार्च निकाला। ​​​​​​इसमें ​उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, शरद पवार, सुप्रिया सुले, नाना पटोले सहित MVA की तीनों पार्टियों के बड़े नेता शामिल हुए।

 

विरोध प्रदर्शन के दौरान उद्धव ठाकरे ने CM शिंदे, डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के पोस्टर पर चप्पल मारी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस दौरान नेताओं ने कहा कि मोदी की माफी अंहकार से भरी हुई थी। वहीं, शरद पवार ने कहा- मूर्ति गिरना भ्रष्टाचार का एक उदाहरण है।

 

वहीं दूसरी तरफ CM शिंदे ने कहा कि विपक्ष मामले पर राजनीति कर रहा है। जनता यह देख रही है। आने वाले चुनाव में महाराष्ट्र की जनता इन्हें जूतों से पीटेगी। भाजपा ने भी विपक्ष के प्रदर्शन के खिलाफ मुंबई में प्रोटेस्ट किया है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget