उत्तर प्रदेश : थाने पर ही क्यों चल पड़ा योगी का बुलडोजर ? SDM और CO के बीच हुई बहस

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर के एसडीएम और सीओ के बीच बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, खजुरिया रोड पर अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान एसडीएम सदर डॉ ललित कुमार मिश्रा, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अरुण कांत सिंह और कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार त्रिपाठी से नोक झोंक हो गई। सीओ सदर अरुण कांत सिंह का कहना था कि पहले तहसील की बाउंड्री टूटेगी, उसके बाद थाने की। सिद्धार्थनगर थाने के प्रभारी संतोष कुमार त्रिपाठी ने एसडीएम से बाउंड्री वॉल को तोड़ने को लिख कर देने की मांग की।

 

इस दौरान अधिकारियों में काफी बहस हुई। अपर जिलाधिकारी उमाशंकर और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आदि भी मौजूद रहे। बाद में एसडीएम सदर तहसील की बाउंड्री तोड़ने के लिए राजी हो गए और तहसील की बाउंड्री तोड़ने के बाद थाने की बाउंड्री भी तोड़ी गई।

 

आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से सिद्धार्थ एलनगर नगर पालिका में अतिक्रमण हटाओ अभियान जिलाधिकारी के निर्देश पर चल रहा है। जिसके तहत शहर के खजुरिया रोड पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवा कर 53 पक्के अतिक्रमण हटा दिए। प्रशासन ने अतिक्रमण वाली जगह को पहले ही चिह्नित किया था। इसी अभियान के दौरान जब अपर जिलाधिकारी के नेतृत्व में सदर थाने की बाउंड्री को तोड़ने के लिए टीम पहुंची तो अफसरों के साथ नोकझोंक हुई।

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget