नोएडा की थाना फेस 3 पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में तीन बदमाशों के पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है। इन बदमाशों को एक बदमाश की निशानदेही पर गिरफ्तार किया गया है। ये चारो गैंग बनाकर राह चलते लोगों से लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस के अनुसार, इनकी पहचान धीरेंद्र उर्फ वीर सिंह उर्फ लम्बू, पुरुषोत्तम मौर्य, इमरान उर्फ चाचा को सेक्टर-63 गौतमबुद्धनगर गढ़ी गोल चक्कर के पास खाली पड़े मैदान से गिरफ्तार किया गया। वहीं सुधीर गुप्ता को पर्थला गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है।
दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश गढ़ी गोल चक्कर के पास लूट की घटना को अंजाम देने वाले है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो तीनों भागने लगे और जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। तीनों को मौके से गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि वे लोग लूटे गए मोबाइल सुधीर को बेचते है। पुलिस ने सुधीर को पर्थला गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया। इन बदमाशों के पास से 14 मोबाइल अलग-अलग कंपनियों के चोरी किए गए मोबाइल बरामद किए गए। इनसे 8 हजार रुपए नगद बरामद हुए है।