खेल : Women’s T20 World Cup के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, 15 खिलाड़ियों पर चैंपियन बनाने का दारोमदार

ICC महिला T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। 15 सदस्यीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथ में है। हरमनप्रीत के अलावा स्मृति मंधाना टीम की दूसरी अनुभवी खिलाड़ी है। टीम में श्रेयांका पाटिल और विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया को भी जगह मिली है, जो फिलहाल अपनी इंजरी से उबर नहीं मानना है। ये दोनों खिलाड़ी टूर्नामेंट शुरू होने तक फिट हो जाते हैं तो टीम में बने रहेंगे, नहीं तो इन्हें रिप्लेस किया जा सकता है। सेलेक्शन कमेटी ने 3 खिलाड़ियों को रिजर्व के तौर पर रखा है।

 

यूएई में होना है आयोजन

आपको बता दें कि महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन 3 अक्टूबर में यूएई में होना है, जिसमें भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी। वहीं 6 अक्टूबर को उसे हाई-वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ना है, जो कि टूर्नामेंट में उसका दूसरा मैच होगा। भारतीय टीम 9 अक्टूबर को श्रीलंका और 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। 17 और 18 अक्टूबर को महिला T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. जबकि, 20 अक्टूबर को फाइनल होगा।

 

ये है टीम इंडिया के 15 खिलाड़ी

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, डी. हेमलता, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, रेणुका ठाकुर, आशा शोभना, ए. रेड्डी, राधा यादव, श्रेयांका पाटिल, एस. सजीवन। जबकि रिजर्व प्लेयर में तनुजा कंवर,उमा क्षेत्री, सायमा ठाकोर को रखा गया है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget