खेल : IPL के बाद अब T20 लीग में बल्ले से धूम-धड़ाका करेंगे दिनेश कार्तिक !

IPL से रिटायर होने के बाद अब दिनेश कार्तिक SA20 में खेलेंगे। वो इस लीग के अगले सीजन में खेलते दिखेंगे। आपको बता दें साउथ अफ्रीका की T20 लीग में खेलने वाले दिनेश कार्तिक पहले भारतीय खिलाड़ी होंगे। ESPNcricinfo के अनुसार, अगले सीजन के लिए दिनेश कार्तिक का करार SA20 की पार्ल रॉयल्स टीम के साथ हुआ है। वो इस टीम के लिए विदेशी खिलाड़ी की भूमिका में होंगे। SA20 पहला टूर्नामेंट होगा जिसमें 39 साल के दिनेश कार्तिक इस साल जून में अपने रिटायरमेंट की घोषणा करने के बाद खेलते दिखेंगे।

 

खेले है 180 इंटरनेशनल मैच

कार्तिक ने भारत के लिए 180 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने आखिरी मैच IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेला, जिसमें अब वो मेंटॉर कम बैटिंग कोच के रोल में नजर आ सकते हैं। बताया जाता है कि दिनेश कार्तिक को T20 मैचों का जबरदस्त अनुभव है। उन्होंने इस फॉर्मेट में 401 मैच खेले हैं। IPL में उनके पास 6 टीमों से खेलने का अनुभव है। कार्तिक की गिनती IPL के सबसे फिट क्रिकेटरों में होती रही है। उन्होंने IPL के 17 सीजन में सिर्फ 2 मैच ही मिस किए हैं।

20°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark